Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज Kiss Day की बारी, पर सेंसर ने गली बॉय के इसी सीन पर चला दी आरी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 13 Feb 2019 01:48 PM (IST)

    गली बॉय का निर्देशन जोया अख्तर ने किया हैl यह फिल्म वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगीl इस फिल्म की लंबाई 155 मिनट है और इसे सेंसर बोर्ड ने 8 फरवरी को ...और पढ़ें

    Hero Image
    आज Kiss Day की बारी, पर सेंसर ने गली बॉय के इसी सीन पर चला दी आरी

    मुंबईl सेंसर बोर्ड ने इस वेलंटाइन डे पर रिलीज़ हो रही रणवीर सिंह और अलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय से एक किसिंग सीन को छोटा करने और कुछ आपत्तिजनक डायलॉग को हटाने को कहा हैl

    इस फिल्म में इन दोनों का एक किसिंग सीन था, जोकि 13 सेकंड का थाl उसे अब काट छांट करके छोटा कर दिया गया है और उसे क्लोज़ की जगह वाइड शॉट में दर्शाया जाएगा l इसमें से शराब के एक ब्रांड को ब्लॉक कर दिया गया हैl गली ब्वॉय में कुछ गालियां भी थीं, जिन्हें भी हल्के शब्दों के साथ बदल दिया गया हैl इसके अलावा फिल्म में लगातार नो स्मोकिंग के डिस्क्लेमर लगाने को कहा गया है l

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गली बॉय का निर्देशन जोया अख्तर ने किया हैl यह फिल्म वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगीl इस फिल्म की लंबाई 155 मिनट है और इसे सेंसर बोर्ड ने 8 फरवरी को सर्टिफिकेट दे दिया हैl याद हो कि अगस्त 2017 में पहलाज निहलानी ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दियाl

    उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में काटछांट की जिसके वजह से उन्हें मिस्टर संस्कारी जैसा टाइटल मिला और कई मीम्स और जोक्स भी उन पर बनने लगेl तब कई लोगों को लगा कि उनकी जगह आए प्रसून जोशी अब संस्कारी नहीं बनेंगे और वह कई फिल्मों की सीन पर उदारता दिखाएंगे लेकिन प्रसून जोशी के अध्यक्ष बनने के बाद भी किसिंग सीन्स पर सख्ती दिखाई है l

    यह भी पढ़ें: Box Office: इस हफ़्ते रणवीर- आलिया की गली बॉय, पहले दिन इतनी कमाई की उम्मीद