Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Celebs wishes Shah Rukh Birthday: सलमान खान सहित इन सितारों ने दीं शाह रुख खान को 57वें बर्थडे की शुभामनाएं

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Wed, 02 Nov 2022 02:20 PM (IST)

    Celebs wishes Shah Rukh Birthday शाह रुख खान बुधवार को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें बॉलीवुड सेलेब्स जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं शाह रुख खान ने भी बर्थडे पर अपने फैंस को पठान का टीजर रिलीज कर रिटर्न गिफ्ट दिया है।

    Hero Image
    Salman Khan and Karan Johar including these stars wished Shah Rukh Khan on his 57th birthday.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Celebs wishes Shah Rukh Birthday: बॉलीवुड के किंग शाह रुख खान बुधवार को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। सुपरस्टार के बर्थडे के मौके पर सोशल मीडिया पर काफी बज देखा जा रहा है, सेलिब्रिटी से लेकर उनके फैंस अपने चहेते स्टार के इस दिन को खास बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। अब बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर शाह रुख खान को बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan

    सलमान खान

    हिंदी सिनेमा के दबंग सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस एसकेएफ फिल्म्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शाह रुख खान की तस्वीर साझा कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए खास कैप्शन भी लिखा है।  

    Govinda

    गोविंदा

    80 और 90 के दशक में कई हिट फिल्में देने वाले अभिनेता गोविंदा ने बॉलीवुड के किंग शाह रुख खान को उनके 57वें जन्मदिन पर खास अंदाज में शुभकामनाएं देते हुए एक अनदेखी तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में शाह रुख और गोविंदा साथ में नजर आ रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

    करण जौहर

     

    बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने शाह रुख के जन्मदिन के मौके पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट साझा कर शुभकामनाएं दी हैं। इस पोस्ट में वो करण अर्जुन के सेट की यादों को ताज करते हुए दिख रहे हैं और उनकी फिल्म यात्रा के बारे में बता रहे हैं। 

    Suhana

    सुहाना खान

    सुहाना खान ने अपने पिता और बेस्ट फ्रेंड शाह रुख खान को एक पुरानी तस्वीर साझा कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने और आर्यन खान के बचपन की तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने अपना बेस्ट फ्रेंड भी बताया है। इस थ्रोबैक तस्वीर में नन्हीं सुहाना बेहद क्यूट दिख रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    आधी रात को फैंस का जताया आभार

    बता दें कि हर बार की तरह शाह रुख खान ने अपने बर्थडे पर आधी रात को मन्नत की बालकनी में जाकर बर्थडे की शुभकामनाएं देने आए फैंस का अभिवादन किया था। फैंस को सजदा करते वक्त शाह रुख खान के साथ उनके छोटो बेटे अबराम भी दिख रहे हैं। वहीं, उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब दिख रहे थे और अपने-अपने फोन में उनकी तस्वीर क्लिक करते हुए नजर आ रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

    शाह रुख ने फैंस को दिया रिटर्न गिफ्ट

    वहीं, शाह रुख खान ने अपने बर्थडे के मौके पर पठान का टीजर रिलीज कर अपने चाहने वालों को रिटर्न गिफ्ट भी दिया है, जोकि उनके लिए फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

    यह भी पढ़ें: Fans Reactions on Pathaan Teaser: पठान का टीजर देख गदगद हुए फैंस, कहा- ‘बॉक्स ऑफिस पर आने वाला है तूफान…’

    comedy show banner