Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेलेब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान के निधन से सदमे में वरुण शर्मा और भारती सिंह, 14वीं मंज़िल से गिरकर हुई दुखद मौत

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 10 Jun 2020 03:01 PM (IST)

    Celebrity Manager Disha Salian Death दिशा ने वरुण शर्मा के साथ लगभग एक साल तक काम किया था। कॉमेडियन भारती सिंह और एक्ट्रेस एश्वर्या राय बच्चन के साथ भी दिशा काम कर चुकी थीं।

    सेलेब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान के निधन से सदमे में वरुण शर्मा और भारती सिंह, 14वीं मंज़िल से गिरकर हुई दुखद मौत

    नई दिल्ली, जेएनएन। मनोरंजन जगत से एक और बुरी ख़बर आयी है। सेलेब्रिटी मैनेजर दिशा सालियान की 14वीं मंज़िल से गिरकर मौत हो गयी। दिशा ने सुशांत सिंह राजपूत और वरुण शर्मा समेत कई सेलेब्रिटीज़ के साथ काम किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार रात को दिशा मुंबई के मलाड में स्थित बिल्डिंग की 14वीं मंज़िल से गिर पड़ी थीं, जिससे उनकी मौत हो गयी। रिपब्लिक वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या इसे सुसाइड माना, मगर कारण की पुष्टि ना होने की वजह से एक्सीडेंटल डेथ की रिपोर्ट दर्ज़ की। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। दिशा के सोशल मीडिया प्रोफाइल्स के मुताबिक, वो कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में बतौर मैनेजर काम कर रही थीं।

    दिशा ने वरुण शर्मा के साथ लगभग एक साल तक काम किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमेडियन भारती सिंह और एक्ट्रेस एश्वर्या राय बच्चन के साथ भी दिशा काम कर चुकी थीं। 

    वरुण ने इंस्टाग्राम पर दिशा के साथ एक तस्वीर शेयर करके दुख जताया है। वरुण ने लिखा- मुझे शब्द नहीं मिल रहे। नि:शब्द हूं। सुन्न हो गया हूं। यह बिल्कुल असली नहीं लगता। इतनी सारी यादें हैं। कितनी अच्छी इंसान थी और अच्छी दोस्त भी। हमेशा चेहरे पर मुस्कुराहट रहती थी। जिससे भी मिलती थीं, उसके लिए एक नेकी का रवैया रहता था। तुम्हारी बहुत याद आएगी। परिवार के लए दुआएं और संबल। मुझे यक़ीन नहीं हो रहा दिशा, तुम चली गयीं। इतनी जल्दी चली गयीं। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Am at a loss of words . Speechless. Numb . It all looks unreal .So many memories. Such a lovely person and a dear friend . You always wore that smile everyday , and with such kindness you dealt with everything that came your way . You will be deeply missed.Prayers and Strength to the Family. I still can’t believe Disha you’re gone. Gone too Soon💔

    A post shared by Varun Sharma (@fukravarun) on

    वरुण की पोस्ट पर सोनाक्षी सिन्हा, मौनी रॉय, हुमा कुरैशी, मनजोत सिंह, आकांक्षा पुरी समेत इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों ने अफ़सोस ज़ाहिर किया है। मनोरंजन इंडस्ट्री से इस वक़्त लगातार बुरी ख़बरें आ रही हैं। भारती सिंह ने भी दिशा की मौत पर अफ़सोस जताया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में दिशा की एक फोटो शेयर करके लिखा- Speechless... RIP

    शराब के नशे में गिरकर हुई मौत

    मुंबई मिरर की रिपोर्ट में जांच अधिकारी के हवाले से बताया गया कि दिशा अपने दोस्त एक्टर रोहन राय के जन कल्याण नगर मलाड स्थित  घर पर सोमवार की रात पार्टी कर रही थीं। रात लगभग एक बजे जब वो खिड़की के पास आयीं तो नशे की वजह से संतुलन बिगड़ गया और दिशा गिर पड़ीं। दिशा के परिजनों ने किसी साजिश की आशंका से इनकार किया है।