Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Case Toh Banta Hai: अभिषेक बच्चन पर लगा फिल्म के सेट से समान चुराने का आरोप, एक्टर ने ऐश्वर्या राय का नाम ले बचाई अपनी जान

    Case Toh Banta Hai अभिनेता अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वीडियो में रितेश एक्टर अभिषेक पर इल्जाम लगाते हुए दिख रहे हैं कि वे फिल्म के सेट से समान चोरी करते हैं।

    By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Mon, 08 Aug 2022 03:05 PM (IST)
    Hero Image
    Riteish Deshmukh accuses Abhishek Bachchan to steal props from film sets

    नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेता रितेश देशमुख जल्द एक नया शो केस तो बनता है (Case Toh Banta Hai) लेकर आ रहे हैं। जहां वे कई सेलेब्स पर इल्जाम लगाते हुए नजर आएंगे। इस शो का फॉर्मेट कोर्ट कॉमेडी स्टाइल का है। रितेश शो में सेलेब्स को कटघरे में खड़ाकर उनसे सवाल-जवाब करेंगे तो एक्टर वरुण शर्मा उनका बचाव करते हुए दिखेंगे और कोर्ट की जज होंगी फेमस यूट्यूबर कुशा कपिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केस तो बनता का है का नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें कई सारे एपिसोड्स की क्लिप शामिल की गई है। वीडियो में अभिषेक बच्चन भी रितेश देशमुख की कोर्ट में नजर आ रहे हैं और उन पर अतरंगी इल्जाम लगा है कि वे फिल्म के सेट से प्रॉप्स चोरी करते हैं। प्रोमो में रितेश अभिषेक की ओर इशारा करते हुए कह रहे हैं, 'ये अपनी फिल्म के सेट से प्रॉप्स चोरी कर लेते हैं और गुरु के सेट से...।' रितेश के इतना कहते है कि प्रोमो वहीं कट जाता है। इसके बाद अभिषेक मजाक करते हुए कहते हैं, 'गुरु के सेट से ऐश्वर्या को चुरा लिया।' यहां देखे वीडियो-

    View this post on Instagram

    A post shared by amazon miniTV (@amazonminitv)

    वीडियो में अभिषेक बच्चन के अलावा और भी कई सेलेब्स नजर आते हैं। इनमें शाहिद कपूर, विक्की कौशल, पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, अनन्या पांडे और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सेलेब्स के नाम शामिल हैं। इनके अलावा शो में अनिल कपूर, करण जौहर, करीना कपूर, रोहित शेट्टी और वरुण धवन से लेकर संजय दत्त तक तमाम सेलिब्रिटीज शामिल होंगे। शो केस तो बनता है अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम होगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by amazon miniTV (@amazonminitv)

    केस तो बनता है के एक वीडियो में रितेश देशमुख वेब सीरीज मिर्जापुर स्टार पंकज त्रिपाठी से बात करते हुए दिख रहे हैं। रितेश उनसे कहते हैं, 'आप पर इतने सारे इल्जाम हैं, आप क्या कहना चाहेंगे ?' इस पर पंकज कहते हैं, 'मैं ये लिखकर दे सकता हूं कि ये सारे इल्जाम झूठे साबित होंगे।' फिर रितेश का कॉन्फिडेंस देख पंकज कहते हैं, 'इतना घंमड अच्छा नहीं है रितेश बाबू।' पंकज की इस बात पर रितेश उन्हें उनकी ही फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर का डायलॉग बड़े स्टाइल में दाग देते हैं। यहां देखें ये मजेदार वीडियो-

    View this post on Instagram

    A post shared by amazon miniTV (@amazonminitv)