Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mrunal Thakur कांस फिल्म फेस्टिवल में फैशन गेम में रहीं हाई, दूसरी फोटो देख यूजर्स बोले-जिंदा मत रहने दो हमें

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Thu, 18 May 2023 06:28 PM (IST)

    Cannes Film Festival 2023 सारा अली खान की तरह ही सीता रामम एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने भी कांस फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया। इस फेस्टिवल के दौरान उनका फैशन गेम बिल्कुल हाई रहा। एक्ट्रेस ने मोनोकिनी के बाद अपना दूसरा लुक शेयर किया।

    Hero Image
    Cannes Film Festival 2023 Mrunal Thakur Looks Gorgeous in Silver Saree With Bralet Blouse/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Cannes Film Festival 2023: फ्रांस में चल रहे कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में सितारों का मेला लगा है। 16 मई को शुरू हुआ ये फिल्म फेस्टिवल 27 मई तक चलने वाला है। इस साल बॉलीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियों ने रेड कारपेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारा अली खान, ईशा गुप्ता, उर्वशी रौतेला सहित कई एक्टर्स रेड कारपेट पर वॉक कर चुके हैं, तो वहीं ऐश्वर्या राय, अनुष्का शर्मा सहित कई अभिनेत्रियां अभी रेड कारपेट पर अपने लुक से फैंस का दिल जीतने वाली हैं।

    हालांकि, इन सबके बीच सीता रामम एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपने फैशन गेम में एकदम हाई हैं। हाल ही में उनके दूसरे लुक को देख फैंस हैरान रह गए हैं और जमकर तारीफ कर रहे हैं।

    सामने आया मृणाल ठाकुर का दूसरा लुक

    मृणाल ठाकुर ने कांस फिल्म फेस्टिवल से कल अपना पहला लुक शेयर किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने ब्लैक रंग का स्विमसूट पहना हुआ था। अपने इस लुक के साथ गुमराह एक्ट्रेस ने ट्रांसपेरेंट ब्लैक पैंट्स और शिमरी ब्लैक जैकेट पहनी थी, जिसमें वह गजब की खूबसूरत लग रही थीं।

    पहले लुक के बाद अब उन्होंने अपना दूसरा लुक भी शेयर किया, जिसमें वह देसी लुक में नजर आ रही हैं। दूसरे दिन उन्होंने सिल्वर रंग की शिमरी साड़ी पहनी, जिसके साथ उन्होंने स्ट्रिप डीप नेक ब्लाउज पहना।

    अपने इस ब्यूटीफुल लुक के साथ मृणाल ने मिनिमल ज्वेलरी कैरी की। उनके इस लुक को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस एक्ट्रेस पर प्यार लुटा रहे हैं।

    यूजर्स बोले - आप हमें मार ही डालो

    कुछ ही घंटो पहले पोस्ट की गई मृणाल ठाकुर के इस लुक को देखने के बाद फैंस खुद को एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "वाऊ आप एकदम मैजिकल और ब्यूटीफुल लग रही हो"।

    दूसरे यूजर ने लिखा, "हां मार ही डालो मृणाल, जिंदा मत रहने दो हमको"। अन्य यूजर ने लिखा, "इस स्माइल के लिए तो मरना भी मुनासिब हैं"। उनकी इस पोस्ट को देखते ही देखते छह लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को भी मृणाल ठाकुर का ये लुक पसंद आया, उन्होंने पोस्ट पर कमेंट करते हुए 'लव' लिखा।

    आपको बता दें कि बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से अपना मार्क क्रिएट करने वालीं मृणाल ठाकुर ने 'कुमकुम भाग्य' से अपनी शुरुआत की थी, जिसमें वह सेकंड लीड एक्ट्रेस थीं।