Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cannes 2023: हरियाणवी डांसर Sapna Choudhary कान के रेड कारपेट करेंगी वॉक, कहा- मैं अपना कल्चर करूंगी प्रेजेंट

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 17 May 2023 06:21 PM (IST)

    Haryanvi dancer Sapna Choudhary To Walk Red Carpet at Cannes 2023 हरियाणवी डांसर सपना चौधरी चर्चा में बनी हुई हैं। सपना दुनिया के प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में से एक कान में हिस्सा लेने जा रही हैं। ये उनका कान में डेब्यू होगा।

    Hero Image
    Haryanvi dancer Sapna Choudhary To Walk Red Carpet at Cannes 2023, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Haryanvi dancer Sapna Choudhary To Walk Red Carpet at Cannes 2023: ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण और सारा अली खान के बाद अब हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने जा रही हैं। सपना पहली इंडियन रीजनल आर्टिस्ट हैं, जो कान के रेड कारपेट पर वॉक करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉपुलर डांसर हैं सपना

    सपना चौधरी नॉर्थ इंडिया की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 में भी हिस्सा लिया था। हालांकि, वो शो से जल्द बाहर हो गई थीं।

    कान में बिखेरेंगी जलवा

    अब वो दुनिया के प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में से एक कान में हिस्सा लेने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार सपना ने फ्रांस के लिए रवाना हो चुकी हैं और 18 मई को कान के रेड कारपेट पर वॉक करने वाली हैं।

    कल्चर को करेंगी प्रेजेंट

    डीएनए की खबर के अनुसार, सपना चौधरी ने कान में डेब्यू करने को लेकर कहा, "मैं बहुत आभारी हूं और कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलने के लिए एक्साइटेड हूं। ऐसा लगता है कि मैं इस अंतरराष्ट्रीय मंच को प्रेजेंट करने जा रही हूं। मैं बेहद उत्साहित हूं और उम्मीद करती हूं कि मैं सभी को गौरवान्वित करूंगी।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

    इन स्टार्स ने किया वॉक

    कान 2023 में कई भारतीय सितारे शिरकत कर रहे हैं। अब तक सारा अली खान, मानुषी चिल्लर, ईशा गुप्ता और उर्वशी रौतेला समेत कई एक्ट्रेस इवेंट के पहले दिन अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। अब जल्द सपना चौधरी भी कान के रेड कारपेट पर वॉक करने वाली हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

    इन एक्ट्रेस का कान डेब्यू

    कान 2023 में सपना चौधरी के अलावा सारा अली खान, ईशा गुप्ता और सारा अली खान ने भी डेब्यू किया है। इनके अलावा इन्फ्लुएंसर डॉली सिंह भी फिल्म फेस्टिवल में पहली बार शामिल हो रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

    कान फिल्म फेस्टिवल 2023

    कान फिल्म महोत्सव के बारे में बात करे तो ये हर साल फ्रांस के शहर कान में आयोजित किया जाता है। कान दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोह माना जाता है। जहां दुनिया भर के स्टार्स शिरकत करते हैं। कान हर साल मई से जून महीने के बीच आयोजित किया जाता है।