Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cannes Film Festival 2023: दुनियाभर की सर्वश्रेष्ठ फिल्में कान में इन अवॉर्ड्स को पाने के लिए करती हैं मुकाबला

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 17 May 2023 12:08 PM (IST)

    Cannes Film Festival 2023 फ्रांस के कान शहर में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े फिल्म अवॉर्ड में शामिल कान फिल्म फेस्टिवल का इतिहास दशकों पुराना है। पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल 1946 में हुआ था जिसके बाद इस फेस्टिवल की लोकप्रियता बढ़ती गई।

    Hero Image
    Cannes Film Festival 2023 Award Category, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2023) फ्रांस के कान शहर में आयोजित होने वाला दुनिया के प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में से एक है। कान की शुरुआत 1946 में हुई थी, धीरे-धीरे ये दुनिया के बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में गिना जाने लगा। इस फिल्म फेस्टिवल को ऑफिशियली 1951 में FIAPF ने मान्यता दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कान फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर से आई अलग-अलग जॉनर की फिल्मों को दिखाया जाता है, इनमें डॉक्यूमेंट्री भी शामिल है। ज्यूरी द्वारा चुनी गई फिल्मों को अलग-अलग कैटेगरी में दिखाया जाता है और बाद में इन्हें कई अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित भी किया जाता है।

    कान फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों की कैटेगरी

    ऑफिशियल सेक्शन

    • इन कॉम्पीटीशन- इस श्रेणी में फिल्में पाल्मे डी'ओर के लिए मुकाबला करती हैं, जिन्हें थिएटर लुमिया रे में पेश किया जाता है।
    • अन सर्टन रिगार्ड - इस कैटेगरी में कल्चर को ध्यान में रखकर फिल्मों का चुनाव किया जाता है। इन फिल्मों को सैले डेब्यूसी में पेश किया गया है।
    • आउट ऑफ कॉम्पिटिशन- इन फिल्मों को थियेटर लुमीया रे में भी पेश किया जाता है, लेकिन ये अवॉर्ड जीतने के लिए मुकाबला नहीं करती है।
    • स्पेशल स्क्रीनिंग - ज्यूरी इन फिल्मों के लिए खास तौर पर उनकी विशेष पहचान को ध्यान में रखते हुए अनुकूल वातावरण का चयन करती है।
    • सिनेफंडेशन - दुनियाभर के फिल्म स्कूलों से लगभग पंद्रह शॉर्ट और मीडियम लेंथ मोशन पिक्चर-लंबाई को सैले बुनुएल में दिखाया जाता है।
    • शॉर्ट फिल्में - इस श्रेणी में शॉर्ट फिल्में शॉर्ट फिल्म पाल्मे डी'अवॉर्ड के लिए कम्पीट करती है। इस प्रतियोगिता में लगभग 10 फिल्में हैं, जिन्हें शॉर्ट्स बुनुएल और डेब्यू थिएटर में दिखाया जाता है।
    • कान्स क्लासिक्स - ये कैटेगरी फिल्म की विरासत को सेलिब्रेट करती है और पहले किए गए शानदार कामों को उजागर करती है।
    • सिनेमा डे ला प्लाज - फिल्म म्यूजिक को समर्पित एक कार्यक्रम, जिसे मैके समुद्र तट पर बड़े पैमाने पर जनता के लिए किया जाता है। यहां कान क्लासिक्स और आउट ऑफ कॉम्पिटिशन फिल्मों की स्क्रीनिंग होती है।

    पैरेलल सेक्शन - ये वैकल्पिक कार्यक्रम हैं जो सिनेमा के अन्य पहलुओं की खोज करने के लिए जाना जाता है।

    • इंटरनेशनल क्रिटिक्स वीक - 1962 से, इस सेक्शन में दुनियाभर के डायरेक्टर्स के टैलेंट को पहचान मिलती है और उनकी पहली और दूसरी फीचर फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाती है।
    • डायरेक्टर्स फोर्टनाइट - 1969 के बाद से इस सेक्शन में उन डायरेक्टर्स की फिल्मों के दिखाया जाता है, जो अपनी कहानी से लोगों के दिलों में इतर जाती है या झकझोर देती है।
    • ACID (एसोसिएशन फॉर इंडिपेंडेंट सिनेमा एंड इट्स डिस्ट्रीब्यूशन)
    • टूस लेस सिनेमा डु मोंडे (Tous les Cinemas du Monde)- इस कैटेगरी में दुनियाभर की अलग-अलग जॉनर की फिल्मों को दिखाया जाता है। कान के दौरान हर रोज एक देश को इनवाइट किया जाता है ताकि वो अपनी संस्कृति, पहचान और काम को शॉर्ट और फीचर फिल्मों के साथ दिखा सके।

    कान फिल्म फेस्टिवल में मिलने वाले अवॉर्ड्स

    कान का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड पाल्मे डी'ओर अवॉर्ड (गोल्डन पाम अवॉर्ड) है।  

    कॉम्पीटीशन

    • पाल्मे डी'ओर - गोल्डन पाम
    • पाल्मे डी'ओर डू कोर्ट मेट्रेज - बेस्ट शॉर्ट फिल्म
    • ग्रैंड प्रिक्स - फेस्टिवल का ग्रैंड प्राइज
    • प्रिक्स डू जूरी - जूरी पुरस्कार
    • प्रिक्स डे ला मिसे एन सीन - बेस्ट डायरेक्टर
    • प्रिक्स डी इंटरप्रिटेशन मर्दाना - बेस्ट एक्टर
    • प्रिक्स डी इंटरप्रिटेशन फेमिनिन - बेस्ट एक्ट्रेस
    • प्रिक्स डू परिदृश्य - बेस्ट स्क्रीनप्ले

    दूसरे सेक्शन्स

    • प्रिक्स अन सर्टेन रिगार्ड - अलग और साहसी काम के लिए यंग टैलेंट को दिया जाता है।
    • सिनेफॉन्डेशन पुरस्कार - स्टूडेंट्स फिल्म
    • कैमरा डी'ओर - फेस्टिवल की पहली बेस्ट फिल्म को दिया जाता है।

    स्वतंत्र संस्थाओं द्वारा दिया जाने वाला अवॉर्ड

    • FIPRESCI प्राइज- ये अवॉर्ड कॉम्पीटीशन सेक्शन, अन सर्टेन रिगार्ड और पैरलल सेक्शन की फिल्मों को दिया जाता है।
    • डायरेक्टर्स फोर्टनाइट प्राइज
    • प्रिक्स वल्केन - सीएसटी द्वारा एक टेक्निकल आर्टिस्ट को दिया जाता है
    • अंतर्राष्ट्रीय क्रिटिक वीक प्राइज
    • जूरी का प्राइज
    • फ्रेंच चलैस प्राइज (François Chalais Prize)
    • L'Œil d'or – बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म
    • ट्रॉफी चोपर्ड
    • पाम डॉग - बेस्ट कैनाइन परफॉर्मेंस
    • क्वीर पाम - एलजीबीटी से संबंधित बेस्ट फिल्में
    • कान साउंडट्रैक अवॉर्ड
    • सिनेमेटोग्राफी में Pierre Angénieux Excellens
    • विमेन इन मोशन: 2015 से, केरिंग द्वारा दिया ये अवॉर्ड उन फिल्मों को दिया जा रहा है, जो फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाती है।