Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cannes 2023: 76वें कान फिल्म फेस्टिवल में अनुष्का शर्मा ने किया डेब्यू, ऑफ शोल्डर गाउन में लगीं बेहद खूबसूरत

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Fri, 26 May 2023 11:52 PM (IST)

    76th Cannes Film Festival अनुष्का शर्मा ने कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने सिनेमा में महिलाओं को सम्मानित करने के ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    Cannes 2023 Anushka Sharma made her debut at the 76th Cannes Film Festival

    नई दिल्ली, जेएनएन। अनुष्का शर्मा ने आखिरकार कान महोत्सव में अपना डेब्यू किया। 76वें कान फिल्म फेस्टिवल में उनकी पहली उपस्थिति की तस्वीरें और वीडियो, शुक्रवार शाम को सोशल मीडिया पर  वायरल हुए। इस शाम के लिए उन्होंने उसने रिचर्ड क्विन का बेहद खूबसूरत गाउन सेलेक्ट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कान फेस्टिवल 2023 के आखिरी दिन नजर आईं अनुष्का शर्मा

    अनुष्का, जिन्होंने कान फिल्म फेस्टिवल 2023 के आखिरी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। एक्ट्रेस ने लॉरियल के साथी एंबेसडर ईवा लोंगोरिया और एंडी मैकडॉवेल के साथ रेड कारपेट पर वॉक किया। उन्होंने द ओल्ड ओक के प्रीमियर में भाग लिया, जिसका डायरेक्शन दो बार पाल्मे डी'ओर विजेता केन लोच ने किया था।

    रेड कारपेट पर बिखेरा जलाव

    एक वीडियो में अनुष्का, कान फिल्म फेस्टिवल वेन्यू की सीढ़ियों से नीचे उतरती नजर आ रही हैं। वह ऑफ-शोल्डर ड्रेस में हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत लग रही हैं, ये ड्रेस फ्लावर की डिटेलिंग के साथ और भी ग्रेसफुल लग रही है। उन्होंने एक स्लीक हेयर बन और क्लीन मेकअप लुक के साथ अपने अपिरियंस को और बेहतर बनाया। उन्होंने मिनिमल ज्वैलरी के साथ एक्सेसरीज पेयर की, जो कि काफी बेहतर च्वाइज रही।

    View this post on Instagram

    A post shared by Virushka & Vamika 🖤 (@anushka_and_virat_fanpage)

    रिचर्ड क्विन के गाउन में लगीं बेहद प्यारी

    अनुष्का इस समय सिनेमा में महिलाओं को सम्मानित करने के लिए कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में मौजूद हैं। इस समारोह में उनके साथ अभिनेता केट विंसलेट भी रही। ये मौका अनुष्का को तब मिला जब वो और उनके पति क्रिकेटर विराट कोहली ने दिल्ली में फ्रांसीसी दूतावास में वहां के राजदूत इमैनुएल लेनिन से मुलाकात की थी।

    कला में आई थीं नजर

    अनुष्का शर्मा और पति विराट कोहली को इस हफ्ते की शुरुआत में मुंबई हवाई अड्डे पर लंदन के लिए उड़ान भरते हुए देखा गया था। जहां से वह फ्रेंच रिवेरा के लिए फ्लाइट लेते दिखाई दिए। वर्कफ्रंट पर बात करें तो अनुष्का को आखिरी बार ओटीटी की फिल्म कला में देखा गया था। वह एक विशेष कैमियो भूमिका में दिखाई दीं।

    इस स्पोर्ट्स बायोपिक में कर रही काम

    एक्ट्रेस जल्द ही अपनी अपकमिंग स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म चकदा एक्सप्रेस में दिखाई देंगी। इसका निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित, यह एक स्पोर्ट्स बायोपिक है, जो विशेष रूप से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।