Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cannes 2022: रेड कार्पेट पर हेली शाह का लुक देख भड़के फैंस, हिना खान को कॉपी करने का लगाया आरोप

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Thu, 19 May 2022 02:52 PM (IST)

    Helly Shah Cannes 2022 ग्रीन और ग्रे कलर के शिमरी डीप नेक गाउन में हेली बला की खूबसूरत लग रही थीं। अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए फैंस हेली की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों का एक्ट्रेस आउटफिट का काफी जबरदस्त लगा।

    Hero Image
    Helly Shah Cannes 2022 Film Festival Look

    नई दिल्ली, जेएनएन। Cannes 2022 Film Festival: कान फिल्म फेस्टिवल में सितारों का मेला लगा हुआ है। एक्ट्रेसेस एक से बढ़कर एक लुक में रेड कार्पेट पर अपने हुस्न के जलवे बिखेर रही हैं। दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन, तमन्ना भाटिया और पूजा हेगड़े जैसे स्टार्स के बाद अब टीवी एक्ट्रेस हेली शाह भी कान फिल्म फेस्टिवल में ग्लैमर का तड़का लगाने पहुंची हैं। हेली शाह का ग्लैमर्स लुक जहां लोगों को दीवाना बना रहा है वहीं कुछ उनपर टीवी एक्ट्रेस हिना खान को कॉपी करने का आरोप भी लगा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कान फिल्म फेस्टिवल' में छाईं हेली

    ग्रीन और ग्रे कलर के शिमरी डीप नेक गाउन में हेली बला की खूबसूरत लग रही थीं। अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए फैंस हेली की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों का एक्ट्रेस आउटफिट का काफी जबरदस्त लगा। उन्होंने गाउन के साथ नेट का केप भी पेयर किया था। बता दें कि हिना खान के बाद कान के रेड कार्पेट पर वॉक करने वाली हेली शाह दूसरी टीवी एक्ट्रेस हैं।

    कॉन्फिडेंस के कायल हुए लोग

    हाई स्लिट इस गाउन में हेली शाह का कॉन्फिडेंस देखने लायक था। लोग इनके बॉस लेडी वाली स्टाइल की तारीफ करते नहीं थक रहे। तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें हेली शाह का ये स्टाइल हिना खान से कॉपी किया लग रहा है। लोगों का कहना है कि पहली बार जब हिना ने कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की थी तो उन्होंने ऐसा ही ग्रे कलर का डीप नेक गाउन पहना था।

    बता दें कि हेली शाह अपनी डेब्यू फिल्म 'काया पटल' के लिए कान 2022 के मंच पर पहुंची हैं। कान फिल्म फेस्टिवल 2022 में 'काया पलट' के पोस्टर से पर्दा उठाया जाने वाला है। इसके अलावा हेली फिल्मों की स्क्रीनिंग का हिस्सा भी बन रही हैं। वैसे इस साल भारत के लिए कान फिल्म फेस्टिवल काफी खास रहा है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Helly Shah (@hellyshahofficial)

    हेली ने फैंस के साथ खुद अपना लुक शेयर किया, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो कान के होटल मार्टिनेज की बालकनी में खड़ी पोज देती नजर आ रही हैं। हेली के खूबसूरत गाउन के बैकसाइड को इसमें देखा जा सकता है। उनका यह गाउन डिजाइनर जैद नकड़ के कलेक्शन का है।