Cannes 2019 : जब ट्रांसपेरेंट गाउन में रेड कारपेट पर उतरीं Hina Khan, तस्वीरें वायरल
Hina KhanDebut in Cannes 2019 कान्स फेस्टिवल के दूसरे दिन यानी 15 मई को वो जब हिना खान रेड कारपेट पर उतरीं तो सबकी नजरें उन पर थम गईं। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। छोटे पर्दे के बड़े सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है', और 'कसौटी जिंदगी की 2' फेम हिना खान (Hina Khan) ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया है। फेस्टिवल के दूसरे दिन यानी बुधवार(15 मई) को वो जब रेड कारपेट पर उतरीं तो सबकी नजरें उन पर थम गईं। हिना ने इंटरनेशनल डिजाइनर Ziad Nakad के कलेक्शन का डीप नेक ग्रे गाउन पहना हुआ था।
इस लुक के लिए उन्होंने लाइट मेकअप के साथ पीच कलर की लिपस्टिक लगाई थी और बाल बांध रखे थे। हिना खान के एक्सेसरीज के रूप में केवल खूबसूरत सी Azotiique by Varun Raheja के कलेक्शन ने ईयररिंग्स पहने हुए नजर आ रही हैं। हिना इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram
खुद हिना ने भी अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसमें वो वहां मौजूद सभी कैमरामैन को पोज दे रह हैं। फोटो शेयर करते हुए हिना ने लिखा है, #Cannes2019 ये सिर्फ एक तस्वीर नहीं बल्कि भगवाना का इशारा है। #Cannes2019 The picture is just not “a” picture. #GodsSign।
View this post on Instagram
#Cannes2019 The picture is just not “a” picture. #GodsSign #ShiningStar @festivaldecannes
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।