Businessman Hindi Remake: महेश बाबू की फिल्म का हिंदी रीमेक बनाना चाहते हैं पुरी जगन्नाथ? जानिए क्या मेकर्स का प्लान
Businessman Hindi Remake मशहूर फिल्म निर्देशक पुरी जगन्नाथ ने खुलासा किया है कि वो तेलुगु सुपस्टार महेश बाबू की फिल्म बिजनेसमैन का हिंदी रीमेक बनाना चाहते हैं। उनका मानना है कि ये फिल्म हिंदी बेल्ट के दर्शकों को खूब पसंद आएगी।
नई दिल्ली, जेएनएन।Businessman Hindi Remake: साउथ से लेकर हिंदी बेल्ट में अपने निर्देशन से खास पहचान बनाने वाले निर्देशक पुरी जगन्नाथ इन दिनों निर्देशक पुरी जगन्नाथ अपनी फिल्म लाइगर को लेकर काफी चर्चा में हैं। जिसमें साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसी बीच जानकारी आ रही है कि मशहूर निर्देशक एक सुपरहिट तेलुगु फिल्म का रीमेक बनाना चाहते हैं।
पुरी जगन्नाथ ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया, मैं सच में तेलुगु फिल्म बिजनेसमैक का रीमेक बनाना चाहता हूं। इस फिल्म में अभिनेता के लिए बहुत सारी गुंजाइश हैं। ये एक कम्यूनिकेशन बेस्ड फिल्म है और मुझे लगता है कि हिंदी बेल्ट में इसके सफल होने की काफी संभावनाएं हैं। मैं जल्द ही इस विचार पर काम करूंगा और मुझे उम्मीद है कि ये हिंदी दर्शकों को खूब पसंद आएगी।
बिजनेसमैन को फ्रेंचाइजी में बदलना चाहते हैं?
साथ ही उन्होंने कहा, बिजनेसमैन एक ऐसी फिल्म है जिसको महेश बाबू के साथ-साथ तेलुगु दर्शकों के लिए एक शानदार फ्रेंचाइजी में भी बदला जा सकता है। उन्होंने आगे कहा, बिजनेसमैन को बहुत ही आसानी से एक फ्रेंचाइजी फिल्म में बदला जा सकता है। मुझे साल 2010 की शुरुआत में दोनों फिल्मों के दो-दो भाग बनाने का विचार था। लेकिन तब महेश बाबू अपने अन्य प्रोजेक्टों के लेकर व्यस्त थे और यही वजह थी कि हमने कभी इन फिल्मों के सीक्वल पर विचार नहीं किया।
रणबीर और रणवीर के साथ बनाना चाहते हैं फिल्म
वहीं, निर्देशन में आने वाले वक्त में और ज्यादा हिंदी फिल्में बनाने की अपनी इच्छा के बारे में बात करते हुए कहा, वो सलमान खान के साथ एक और फिल्म बनाना चाहते हैं। साथ ही पुरी वरुण धवन, रणबीर कपूर और रणवीर जैसे युवा अभिनेताओं के साथ भी फिल्में बनाना चाहते हैं।
जल्द ही रिलीज होगी लाइगर
आपको बात दें, पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी पैन इंडिया फिल्म लाइगर जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म की कहानी एक स्ट्रीट फाइटर के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।