Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पद्मावत को लेकर गुजरात में हिंसा, करणी सेना ने भंसाली की पेशकश ठुकराई

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 21 Jan 2018 07:43 PM (IST)

    ट्रेड सर्किल को अनुमान है कि देशभर में पद्मावत 75 प्रतिशत बुकिंग के साथ करीब 4000 स्क्रीन्स में रिलीज़ होगी l ...और पढ़ें

    Hero Image
    पद्मावत को लेकर गुजरात में हिंसा, करणी सेना ने भंसाली की पेशकश ठुकराई

    मुंबई l फिल्म पद्मावत को लेकर देश भर में बढ़ रहे विरोध के बीच गुजरात में जमकर उत्पात की ख़बर है l आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं को देखते हुए उत्तर गुजरात में बस सेवाओं को बंद कर दिया गया है l

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात राज्य परिवहन निगम ने बताया है कि हिंसक विरोध को देखते हुए मेहसाणा, पाटन, गांधीनगर, साबरकांठा और बनासकांठा में बस सेवाओं को बंद कर दिया गया है l गुजरात के बाकी हिस्सों में बस सेवाओं को यथावत रखा गया है l अहमदाबाद से इन इलाकों में जाने वाली बसों को शनिवार के देर रात हुई आगजनी के घटनाओं को देखते हुए बंद करने का फैसला किया गया है l रविवार को सुबह गांधीनगर में बस सेवा शुरू करने की कोशिश की गई थी लेकिन विरोधियों ने फिर उन्हें निशाना बनाया l मेहसाणा में शनिवार को राजपूत समुदाय के लोगों ने तीन बसों में आग लगा दी l इसके अलावा करीब आधा दर्जन बसों में तोड़फोड़ भी की गई l बनासकांठा और मेहसाणा के अलावा सुरेंद्रनगर और भुज में लोगों ने रास्ता रोक कर टायरों में आग लगा दी l

    गुजरात के कुछ सिनेमा मालिकों ने पहले ही अपने यहां पद्मावत नहीं दिखाने का फैसला किया है l शनिवार को अहमदाबाद के राजहंस सिनेमाघर में जमकर तोड़फोड़ की गई है l इस बीच ख़बर ये भी है कि संजय लीला भंसाली ने अपनी तरफ़ से मामले को शांत करवाने के लिए एक प्रयास करते हुए करणी सेना को फिल्म देखने की पेशकश की थी लेकिन करणी सेना ने साफ़ इंकार कर दिया l करणी सेना के लोकेन्द्र सिंह कालवी ने कहा कि फिल्म की रिलीज़ डेट घोषित करने के बाद लेटर भेजा गया, जो कि पहले से तय एक ढकोसला है l पद्मावत को लेकर सुप्रीम कोर्ट का किसी भी राज्य में फिल्म को बैन किये जाने से इंकार किये जाने के बाद देश में विरोध की आग तेज़ हुई है l फिल्म को 25 जनवरी को रिलीज़ किया जाना है लेकिन सिनेमाघर मालिकों में भी अब इस बात की चिंता हो गई है बिना सुरक्षा के फिल्म को रिलीज़ कैसे किया जाएगा l जानकारी के मुताबिक ट्रेड सर्किल को अनुमान है कि देशभर में पद्मावत 75 प्रतिशत बुकिंग के साथ करीब 4000 स्क्रीन्स में रिलीज़ होगी l पद्मावत देखने के लिए लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है l देश भर में फिल्म की एडवांस बुकिंग के तेज़ होने की सूचना है l

     

    उधर गुजरात के साथ राजस्थान में भी पद्मावत को लेकर लगातार विरोध जारी है l राजस्थान सरकार सुप्रीम कोर्ट के हाल के फैसले को चुनौती देने के लिए रिव्यू पिटीशन दाखिल करने जा रही है l सरकार ने इसके लिए राजपूत संगठनों को पिटीशन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है l