Broken But Beautiful 3: सिद्धार्थ शुक्ला का कई बार टूट चुका हैं दिल, अब कही ये बात
ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 का ट्रेलर जारी कर दिया गया हैl एकता कपूर ने भी सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी की झलक शेयर की हैl सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विजेता हैl शो के दौरान उनकी लोकप्रियता चरम पर थीl

नई दिल्ली, जेएनएनl सिद्धार्थ शुक्ला ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 से डिजिटल डेब्यू करने वाले हैंl इस वेब सीरीज में वह एक डायरेक्टर की भूमिका निभा रहे हैंl जिसका दिल टूटा हुआ हैl अब सिद्धार्थ शुक्ला ने उनके टूटे दिल के अनुभव के बारे में बात की हैl सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा है कि उनका दिल जीवन में कई बार टूटा हैl ब्रोकन बट ब्यूटीफुल में अगस्त्स्य की भूमिका निभाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा कि उन्होंने इस भावना को समझा हैl
सिद्धार्थ शुक्ला जल्द ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज में नजर आएंगेl पहले 2 सीजन में विक्रांत मेसी और हरलीन सेठी की अहम भूमिका थीl वहीं तीसरे सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला और राठी सोनिया नजर आएंगीl स्पॉटबॉय से बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा, 'इसके पहले भी कई बार मेरा दिल टूट चुका हैl मैंने इससे सीखा हैl मैंने भी गलतियां की हैl मैं यह तय करता हूं कि मैं अगली बार वह गलती ना करेंl खासकर किसी और की वजह से और मुझे लगता है कि मैं बहुत कुछ दे देता हूंl इसके बाद मुझे पता चलता है कि शायद ज्यादा देर हो गई है और फिर मुझे कदम वापस खींचने पड़ते हैंl'
View this post on Instagram
सिद्धार्थ शुक्ला ने यह भी कहा कि ऐसी कई परिस्थितियों से वह अपने असल जीवन में गुजर चुके हैंl सिद्धार्थ कहते है, 'अगस्त्स्य के जीवन में जो कुछ घटित हुआ हैl वैसा ही सिद्धार्थ शुक्ला के जीवन में भी हुआ हैl मैं रिलेट कर सकता हूंl'
View this post on Instagram
ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 का ट्रेलर जारी कर दिया गया हैl एकता कपूर ने भी सिद्धार्थ और सोनिया की झलक शेयर की हैl सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विजेता हैl शो के दौरान उनकी लोकप्रियता चरम पर थीl वह आज भी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है और ट्रेंड होते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।