Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan: अभिषेक बच्चन ने किया खुलासा, कहा- करियर की शुरुआत में शाह रुख खान ने दी ऐसी सलाह

    Shah Rukh Khan अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर अपनी एक अलग जगह बनाई है। एक मीडिया एजेंसी से खास बातचीत में अभिषेक बच्चन ने बताया कि जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी तो शाह रुख ने उन्हें ये एडवाइज दी थी।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Wed, 09 Nov 2022 03:53 PM (IST)
    Hero Image
    abhishek bachchan reveals shah rukh khan give this important advice to him. Photo Credit/ Shah rukh Twitter fanclub

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan And Abhishek Bachchan: पिछले दो दशक से अपनी फिल्मों के जरिए अपने दर्शकों का मनोरंजन करने वाले अभिषेक बच्चन जल्द ही वेब सीरीज 'ब्रीद-इन टू द शैडो' के सेकंड सीजन में नजर आने वाले हैं। फिल्म इंडस्ट्री में अभिषेक बच्चन का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। हालांकि इसके बावजूद एक्टर एक्टर ने फैंस के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है और कई सफल फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है। हाल ही में एक खास बातचीत में ब्रीद एक्टर ने ये बताया कि जब उन्होंने अपना करियर शुरू किया था, तो बॉलीवुड के किंग शाह रुख खान ने उन्हें किसी भी प्रोजेक्ट को चुनने को लेकर एक खास एडवाइज दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान ने अभिषेक बच्चन को करियर के शुरुआती दिनों में दी थी ये एडवाइज

    हाल ही में समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अभिषेक बच्चने ने ये बताया कि वह किसी भी स्पेशल या पर्टिकुलर कैरेक्टर मिलने का इंतजार नही कर रहे हैं और वह उन चीजों पर फोकस करना चाहते हैं, जो वह अभी कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान शाह रुख खान से करियर की शुरुआत में मिली एडवाइज के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, 'मेरे करियर के एकदम शुरुआती दौर में शाह रुख खान जी ने मुझे इस कांसेप्ट को बहुत ही अच्छे तरह से समझाया था। यहां तक कि एक दिन जब हम दोनों बात कर रहे थे, तो मैंने उनसे भी ये ही कहा था कि आपने अपने करियर में शानदार काम किया है, आपका पसंदीदा कौन सा है और किस तरह के किरदार आप करना चाहते हैं'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

    शाह रुख खान ने अभिषेक बच्चन को इस चीज पर फोकस करने की दी थी सलाह

    अभिषेक ने अपनी बात को आगे बढ़ाते बताया कि शाह रुख खान ने उनके सवाल का जवाब देते हुए उन्हें ये सलाह दी कि, 'इस बात को हमेशा ध्यान रखो कि तुम एक एक्टर हो, खुद से पूछो और खुद का आत्मनिरिक्षण करो। अगर जो कुछ भी तुम कर रहे हो, वह तुम्हें पसंद नहीं है, तो तुम उसे कर ही क्यों रहे हो। इस बात पर फोकस मत करो कि फ्यूचर में क्या होगा। सिर्फ और सिर्फ अपने प्रेजेंट पर फोकस करो और अपना 100 पर्सेंट उसको दे दो'। अभिषेक ने कहा तब से लेकर अब तक उनके द्वारा दी गई ये करियर एडवाइज मैंने हमेशा अपनाई है।

    इस दिन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा 'ब्रीद-इन टू द शैडो' सीजन 2

    ब्रीद-इन टू द शैडो के पहले सफल सीजन के बाद अब मेकर्स इस सीरीज के दूसरे सीजन के साथ लौट रहे हैं। इस सीरीज का ग्रैंड प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर 9 नवंबर 2022 को होगा। अभिषेक बच्चन के अलावा इस सीरीज में अमित साध, सैयामी खेर, इवाना कौर और नवीन कस्तूरिया अहम भूमिका में नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: Breathe Into The Shadows 2: अभिषेक ने अमिताभ बच्चन को बताया पक्षपाती, मां जया ने भी सीरीज देखने से किया इंकार

    यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai Birthday: ऐश्वर्या राय के बर्थडे पर पति अभिषेक बच्चन ने लुटाया जमकर प्यार, पुरानी यादें की ताजा