Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Brahmastra: 'ब्रह्मास्त्र' के समर्थन में आये ये बॉलीवुड सेलेब्रिटीज, आलोचकों को लिया आड़े हाथों

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Thu, 15 Sep 2022 11:56 AM (IST)

    Celebrities Defend Brahmastra ब्रह्मास्त्र फिल्म का अभी तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उम्मीद से बेहतर है। हालांकि फिल्म को लेकर लोगों के मिक्स रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं। कई सेलेब्रिटीज ने मूवी की तारीफ की है तो कुछ ने इसकी आलोचना की है।

    Hero Image
    File Photo of Hansal Mehta, Akshay Kumar and Hrithik Roshan

    नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा' पिछले कई दिनों से लाइमलाइट में बनी हुई है। यह फिल्म 09 सितंबर को रिलीज की गई है और बॉक्स ऑफिस पर अभी तक फिल्म को उम्मीद से बेहतर रिस्पांस मिला है। दुनियाभर में ब्रह्मास्त्र ने 250 करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। मगर इन सबके बाद भी फिल्म को किसी न किसी बात पर क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ा रहा है। कुछ फिल्म को क्रिटिसाइज कर रहे हैं, तो कुछ इसकी तारीफ कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साकिब अयूब, जो कि फिल्म में शिवा (रणबीर कपूर) के दोस्त अली का किरदार निभा रहे हैं, उन्होंने इस बारे में अपनी बात रखी है। साथ ही उन्होंने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ अपने काम करने के अनुभव के बारे में भी बताया है। 

    ब्रह्मास्त्र की थीम अलग, कहानी भी अलग 

    रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र रिलीज से काफी पहले से ही चर्चा में रही। हालांकि, इस फिल्म को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का खूब सामना करना पड़ा। रिलीज के बाद भी फिल्म को लेकर निगेटिव क्रिटिसिज्म खत्म नहीं हो रहे। ऐसे में साकिब अली, जो कि फिल्म में शिवा के दोस्त अली का किरदार निभा रहे हैं, ने इस मामले में अपनी बात रखी है।

    आलोचना करने वालों को लेकर उन्होंने कहा कि दुनियाभर में मशहूर फिल्म 'एवेंजर्स', 'आयरन मैन' आदि की कई सीरिज बनी हैं। लेकिन सभी फिल्मों का प्लॉट एक जैसा ही होता है। फिर भी लोग इस तरह की फिल्मों को देखते हैं और उनकी तारीफ करते हैं। हालांकि, उनकी फिल्म में वीएफएक्स इफेक्ट बॉलीवुड की फिल्मों में इस्तेमाल किए गए वीएफएक्स से काफी अलग होता है, लेकिन जब बात एक ही कहानी की आती है, तो इस तरह की फिल्मों को लेकर लोग कुछ नहीं कहते। उन्होंने कहा कि ब्रह्मास्त्र की थीम अलग है और यह बाकी फिल्मों से भी अलग है। 

    रणबीर-आलिया के साथ काम करने का साझा किया अनुभव

    ब्रह्मास्त्र में साकिब के सीन रणबीर और आलिया के साथ ही हैं। दोनों ही प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ करने पर साकिब ने कहा कि फिल्म की शूटिंग से पहले वह काफी आशंकित थे और सेट पर इतने सहज नहीं थे। लेकिन, फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी और लीड पेयर रणबीर-आलिया ने उनके लिए चीजें आसान बना दीं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Saqib Ayub (@saqibayub_)

    इन सिलेब्स ने भी किया समर्थन

    मौनी रॉय ने अपने किरदार 'जुनून' को लेकर खूब वाहवाही लूटी है। उन्होंने खुद इस किरदार और फिल्म की तारीफ की है।

    View this post on Instagram

    A post shared by mon (@imouniroy)

    फिल्ममेकर हंसल मेहता ने ब्रहास्त्र की तारीफ की है। उन्हें यह फिल्म देखने के लिए टिकट तो आसानी से नहीं मिली, लेकिन फिर भी यह फिल्म देखकर उन्होंने खुशी जाहिक की।

    हंसल मेहता ने कहा कि नाइट शो के लिए टिकट नहीं मिलने के बाद उन्हें मॉर्निंग शो देखना पड़ा। लेकिन उन्हें यह फिल्म पसंद आई। फिल्म का दूसरा पार्ट धमाकेदार होने वाला है।

    उधर, ऋतिक रोशन ने भी फिल्म की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस मूवी का एक्शन, वीएफएक्स, ग्रेडिंग सब कुछ बहुत अच्छा है। टीम ने काफी शानदार काम किया है। 

    प्रकाश राज ने किया ब्रह्मास्त्र का समर्थन

    प्रकाश राज ने भी ब्रह्मास्त्र का समर्थन किया है। उन्होंने बॉयकॉट करने वालों पर तंज कसा। कुछ दिन पहले प्रकाश राज ने एक यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, क्या ब्रह्मास्त्र का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बॉयकॉट करने वालों पर भारी पड़ गया है।

    अक्षय कुमार ने की मौनी रॉय की तारीफ

    अक्षय कुमार ने फिल्म की तारीफ के साथ ही मौनी रॉय की तारीफों के भी पुल बांधे हैं। एक्टर ने कहा, 'यूं ही चमकते रहें मौनी।'

    विवेक अग्नीहोत्री ने की आलोचना

    'द कश्मीर फाइल्स' डायरेक्टर विवेक अग्रीहोत्री ने फिल्म की आलोचना की है। 

    उन्होंने कहा कि कोई भी इंडस्ट्री बिना रिसर्च के किसी भी काम को लेकर सरवाइव नहीं कर सकती। यह तंज उन्होंने ब्रह्मास्त्र को लेकर किया था। 

    यह भी पढ़ें: Kriti Sanon ने मोनाको हॉलिडे से मनीष मल्होत्रा के साथ शेयर की तस्वीरें, कूल अंदाज में दिखे मम्मी और डैडी भी