Brahmastra: 'ब्रह्मास्त्र' के समर्थन में आये ये बॉलीवुड सेलेब्रिटीज, आलोचकों को लिया आड़े हाथों
Celebrities Defend Brahmastra ब्रह्मास्त्र फिल्म का अभी तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उम्मीद से बेहतर है। हालांकि फिल्म को लेकर लोगों के मिक्स रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं। कई सेलेब्रिटीज ने मूवी की तारीफ की है तो कुछ ने इसकी आलोचना की है।

नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा' पिछले कई दिनों से लाइमलाइट में बनी हुई है। यह फिल्म 09 सितंबर को रिलीज की गई है और बॉक्स ऑफिस पर अभी तक फिल्म को उम्मीद से बेहतर रिस्पांस मिला है। दुनियाभर में ब्रह्मास्त्र ने 250 करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। मगर इन सबके बाद भी फिल्म को किसी न किसी बात पर क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ा रहा है। कुछ फिल्म को क्रिटिसाइज कर रहे हैं, तो कुछ इसकी तारीफ कर रहे हैं।
साकिब अयूब, जो कि फिल्म में शिवा (रणबीर कपूर) के दोस्त अली का किरदार निभा रहे हैं, उन्होंने इस बारे में अपनी बात रखी है। साथ ही उन्होंने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ अपने काम करने के अनुभव के बारे में भी बताया है।
ब्रह्मास्त्र की थीम अलग, कहानी भी अलग
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र रिलीज से काफी पहले से ही चर्चा में रही। हालांकि, इस फिल्म को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का खूब सामना करना पड़ा। रिलीज के बाद भी फिल्म को लेकर निगेटिव क्रिटिसिज्म खत्म नहीं हो रहे। ऐसे में साकिब अली, जो कि फिल्म में शिवा के दोस्त अली का किरदार निभा रहे हैं, ने इस मामले में अपनी बात रखी है।
आलोचना करने वालों को लेकर उन्होंने कहा कि दुनियाभर में मशहूर फिल्म 'एवेंजर्स', 'आयरन मैन' आदि की कई सीरिज बनी हैं। लेकिन सभी फिल्मों का प्लॉट एक जैसा ही होता है। फिर भी लोग इस तरह की फिल्मों को देखते हैं और उनकी तारीफ करते हैं। हालांकि, उनकी फिल्म में वीएफएक्स इफेक्ट बॉलीवुड की फिल्मों में इस्तेमाल किए गए वीएफएक्स से काफी अलग होता है, लेकिन जब बात एक ही कहानी की आती है, तो इस तरह की फिल्मों को लेकर लोग कुछ नहीं कहते। उन्होंने कहा कि ब्रह्मास्त्र की थीम अलग है और यह बाकी फिल्मों से भी अलग है।
रणबीर-आलिया के साथ काम करने का साझा किया अनुभव
ब्रह्मास्त्र में साकिब के सीन रणबीर और आलिया के साथ ही हैं। दोनों ही प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ करने पर साकिब ने कहा कि फिल्म की शूटिंग से पहले वह काफी आशंकित थे और सेट पर इतने सहज नहीं थे। लेकिन, फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी और लीड पेयर रणबीर-आलिया ने उनके लिए चीजें आसान बना दीं।
View this post on Instagram
इन सिलेब्स ने भी किया समर्थन
मौनी रॉय ने अपने किरदार 'जुनून' को लेकर खूब वाहवाही लूटी है। उन्होंने खुद इस किरदार और फिल्म की तारीफ की है।
View this post on Instagram
फिल्ममेकर हंसल मेहता ने ब्रहास्त्र की तारीफ की है। उन्हें यह फिल्म देखने के लिए टिकट तो आसानी से नहीं मिली, लेकिन फिर भी यह फिल्म देखकर उन्होंने खुशी जाहिक की।
I really enjoyed #Brahmastra. What I enjoyed even more is going to a cinema hall for a nearly 60-70% full morning show after failing to get tickets for last night’s shows.And long queues for the later shows at the same multiplex. The 2nd part is going to be HUGE.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) September 11, 2022
हंसल मेहता ने कहा कि नाइट शो के लिए टिकट नहीं मिलने के बाद उन्हें मॉर्निंग शो देखना पड़ा। लेकिन उन्हें यह फिल्म पसंद आई। फिल्म का दूसरा पार्ट धमाकेदार होने वाला है।
उधर, ऋतिक रोशन ने भी फिल्म की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस मूवी का एक्शन, वीएफएक्स, ग्रेडिंग सब कुछ बहुत अच्छा है। टीम ने काफी शानदार काम किया है।
प्रकाश राज ने किया ब्रह्मास्त्र का समर्थन
प्रकाश राज ने भी ब्रह्मास्त्र का समर्थन किया है। उन्होंने बॉयकॉट करने वालों पर तंज कसा। कुछ दिन पहले प्रकाश राज ने एक यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, क्या ब्रह्मास्त्र का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बॉयकॉट करने वालों पर भारी पड़ गया है।
Did #brahmastraboxoffice finally land on the #Bhakts ..#justasking https://t.co/oWFojyPkW2
— Prakash Raj (@prakashraaj) September 11, 2022
अक्षय कुमार ने की मौनी रॉय की तारीफ
अक्षय कुमार ने फिल्म की तारीफ के साथ ही मौनी रॉय की तारीफों के भी पुल बांधे हैं। एक्टर ने कहा, 'यूं ही चमकते रहें मौनी।'
विवेक अग्नीहोत्री ने की आलोचना
'द कश्मीर फाइल्स' डायरेक्टर विवेक अग्रीहोत्री ने फिल्म की आलोचना की है।
उन्होंने कहा कि कोई भी इंडस्ट्री बिना रिसर्च के किसी भी काम को लेकर सरवाइव नहीं कर सकती। यह तंज उन्होंने ब्रह्मास्त्र को लेकर किया था।
यह भी पढ़ें: Kriti Sanon ने मोनाको हॉलिडे से मनीष मल्होत्रा के साथ शेयर की तस्वीरें, कूल अंदाज में दिखे मम्मी और डैडी भी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।