Move to Jagran APP

Brahmastra: बॉलीवुड को मिला नया सुपरहीरो 'शिवा', देखिए रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म का पहला मोशन पोस्टर

Brahmastra Motion Poster Out ब्रह्मास्त्र ट्रिलॉजी है जिसका पहला भाग शिवा 9 सिसम्बर को आएगा। फिल्म 3डी फॉर्मेट में हिंदी के अलावा तमिल तेलुगु मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। फिल्म के पोस्टर हिंदी और अंग्रेजी में जारी किये गये हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Wed, 15 Dec 2021 06:56 PM (IST)Updated: Thu, 16 Dec 2021 07:48 AM (IST)
Ranbir Kapoor as Shiva in Brahmastra. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट एक- शिवा का पहला मोशन पोस्टर बुधवार शाम को रिलीज कर दिया गया। मोशन पोस्टर में रणबीर के किरदार शिवा के लुक और ब्रह्मांड के सबसे बड़े हथियार ब्रह्मास्त्र की झलक दिखायी गयी है, जिस पर फिल्म का शीर्षक दिया गया है।  करण जौहर निर्मित फिल्म में आलिया भट्ट फीमेल लीड रोल में हैं, जबकि अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्कीनेनी मुख्य किरदारों में हैं। 

loksabha election banner

मोशन पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान किया गया है। ब्रह्मास्त्र पार्ट एक- शिवा अगले साल 9 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ब्रह्मास्त्र एक फैंटेसी-एडवेंचर फिल्म है और यह निर्देशक अयान मुखर्जी का ब्रेन-चाइल्ड है। इस फिल्म को बनने में काफी वक्त भी लगा है।

मोशन पोस्टर रिलीज करने के लिए दिल्ली में एक फैन इवेंट रखा गया था, जिसमें रणबीर, आलिया और अयान मौजूद रहे थे। मोशन पोस्टर में रणबीर और आलिया के किरदारों की आवाजों के जरिए पता चलता है कि दुनिया में कोई बड़ा फेरबदल हो रहा है और एक बेहद ताकतवर हथियार जाग रहा है। मोशन पोस्टर के अंत में रणबीर को भगवान शिव के त्रिशूल जैसा ब्रह्मास्त्र थामे हुए दिखाया जाता है। मोशन पोस्टर में इस्तेमाल किये गये विजुअल इफेक्ट्स से पता चलता है, ब्रह्मास्त्र बेहतरीन दृश्यों से सजी फिल्म होगी। 

ब्रह्मास्त्र ट्रिलॉजी है, जिसका पहला भाग शिवा 9 सिसम्बर को आएगा। फिल्म 3डी फॉर्मेट में हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। फिल्म के पोस्टर हिंदी और अंग्रेजी में जारी किये गये हैं। मोशन पोस्टर नीचे देख सकते हैं-

इस फिल्म को लेकर करण ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि अयान ने जब से इस फिल्म के बारे में सोचा और इसे विजुअलाइज किया, सात साल हो चुके हैं और मुझे उनके जैसे जज्बे वाले शख्स की आज भी तलाश है। मुझे वेक अप सिड के लिए उसका मासूम नैरेशन याद है। यह भी याद है कि कैसे में उसके बारे में प्रोटेक्टिव महसूस करता था। मैंने कभी कल्पनी भी नहीं की थी कि अपनी डेब्यू फिल्म की तरह वो सिनेमाई रूप से इतना आगे आ जाएगा। एक ऐसे ब्रह्मांड की कल्पना कर लेगा, जो सिर्फ पॉप कल्चर में लिपटी परी कथा नहीं, बल्कि एक अकल्पनीय दुनिया और दर्शकों का मेल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.