Brahmastra Leaked Video: ब्रह्मास्त्र में 'चिकनी चमेली' पर आलिया भट्ट के साथ डांस करते नजर आए रणबीर कपूर
Brahmastra Leaked Video ब्रह्मास्त्र फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई हैl इस फिल्म के एक सीन में आलिया भट्ट को रणबीर कपूर के साथ चिकनी चमेली गाने पर डांस करते ह ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl Brahmastra Leaked Video: ब्रह्मास्त्र फिल्म जहां 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैl वहीं रिलीज होने के साथ ही यह फिल्म ऑनलाइन लीक भी हो गई हैl इस फिल्म से जुड़े कुछ क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैंl
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को चमेली पर डांस करते हुए देखा जा सकता है
अब हालिया क्लिप में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को कटरीना कैफ के गाने चिकनी चमेली पर डांस करते हुए देखा जा सकता हैl इनमें उनके अलावा कुछ बच्चे भी नजर आ रहे हैंl इस अवसर पर आलिया भट्ट कटरीना कैफ के सिग्नेचर स्टेप्स पर डांस करती नजर आ रही हैl इसके पहले भी फिल्म के कुछ सीन ऑनलाइन लीक हो गए हैंl फिल्म में शाहरुख खान ने भी कैमियो किया हैl
Chikini chameli 🤍🤍🤍
First half complete: movie concept and VFX are top notch, chemistry of #Ralia 💗#RanbirKapoor #Brahmastra #BrahmashtraReview #AliaBhatt pic.twitter.com/su71mMlSWU
— Anshuman (@6Anshu9) September 9, 2022
ब्रह्मास्त्र को बायकॉट करने की मांग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी
इसके पहले फिल्म ब्रह्मास्त्र को बायकॉट करने की मांग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीl इस पर आलिया भट्ट ने कहा था, 'ऐसा कुछ भी नहीं हैl फिल्म रिलीज होने का यह सबसे अच्छा एनवायरमेंट हैl हम स्वस्थ हैं, सुरक्षित हैl हमें हमारे लाइफ में आगे बढ़ना हैl ऐसा कुछ मत बोलो आप चैट मत करोl नेगेटिव कुछ नहीं हैl एनवायरमेंट सब पॉजिटिव हैl सब अच्छा हैl'
#OneWordReview...#Brahmāstra: DISAPPOINTING.
Rating: ⭐⭐#Brahmāstra is a king-sized disappointment… High on VFX, low on content [second half nosedives]… #Brahmāstra could’ve been a game changer, but, alas, it’s a missed opportunity… All gloss, no soul. #BrahmāstraReview pic.twitter.com/5EOKJrtbiY
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 9, 2022
आलिया और रणबीर को महाकाल मंदिर में जाने नहीं दिया गया था
इस बीच फिल्म के प्रमोशन के लिए उज्जैन पहुंचे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को महाकाल मंदिर में जाने नहीं दिया गया था और उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ा थाl आलिया भट्ट फिल्म एक्ट्रेस है और वह जल्द मां बनने वाली हैl रणबीर कपूर की पिछली फिल्म शमशेरा थीl जोकि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थीl रणबीर कपूर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चार वर्षों के अंतराल के बाद आई हैl वह लंबे समय बाद पर्दे पर नजर आ रहे हैl
This was the only best part of the First Part and Second part was Decent
⭐⭐1/2#BrahmastraReview #Brahmastra #ShahRukhKhan𓀠 pic.twitter.com/Rw2hvDFoQQ
— Ravi Lakade (@ravi_lakade) September 9, 2022

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।