Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Brahmastra: जूनियर एनटीआर ने फैंस से मांगी माफी, ग्रैंड प्री-रिलीज इवेंट कैंसिल होने से भड़के थे लोग

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2022 08:54 AM (IST)

    Brahmastra साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनकी एक झलक पाने को लोग बेताब रहते हैं। पिछले दिनों ब्रह्मास्त्र के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे लोग भड़क गए अब एक्टर ने इसे लेकर रिएक्शन दिया है।

    Hero Image
    Brahmastra Jr NTR apologizes to fans people were

    नई दिल्ली, जेएनएन। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस दिनों अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में उन्हें हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में जाना था, जहां जूनियर एनटीआर फैंस से ब्रह्मास्त्र देखने की अपील करने वाले थे। पर सुरक्षा कारणों से आयोजन रद्द करना पड़ा। जिसके बाद अपने फेवरेट स्टार को ना देख के कारण लोग भड़क गए और आयोजकों से माफी की अपील करने लगे। जूनियर एनटीआर ने अब इस पर अपना रिएक्शन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, शो कैंसिल होने की खबर के बाद लोगों के गुस्से को भांपते हुए फिल्म की टीम ने शहर के एक होटल में इनफॉर्मल कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें ब्रह्मास्त्र के कलाकार आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और नागार्जुन अक्किनेनी मौजूद थे। कार्यक्रम में साउथ के सुपरहिट फिल्म मेकर एसएस राजामौली नजर आए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में, जूनियर एनटीआर ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की भी तारीफ की और ब्रह्मास्त्र के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। इसके साथ भी उन्होंने अपने फैंस से माफी भी मांगी। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत ही माफी से की। फैंस भी उनके इस विनम्र स्वभाव का दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं।

    आलिया के बारे में बात करते हुए, आरआरआर एक्टर ने कहा, 'यहां, हमारे पास हमारी पीढ़ी के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक है। एक बहुत ही करीबी दोस्त और एक प्रिय। मुझे कहना होगा, जो कोई भी यहां बैठा है, मैं सबसे इमोशनल राजामौली और नागार्जुन सर के साथ शेयर करता हूं।' आलिया के बारे में बात करते हुए जूनियर एनटीआर ने कहा- 'आलिया बहुत ही प्यारी इंसान हैं। 'शी इज जेम ऑफ द पर्सन' ब्रह्मास्त्र उसकी कैप में एक और फैदर बनने जा रहा है। ऑल द बेस्ट, आलिया '

    ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: धर्मा प्रोडक्शंस और स्टार स्टूडियोज का प्रोडक्शन हैं। यह फिल्म 9 सितंबर को हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। एसएस राजामौली, जिन्होंने आरआरआर और बाहुबली सीरीज जैसे पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर दिए हैं, फिल्म को सभी दक्षिण भारतीय भाषाओं में पेश करेंगे।