Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Brahmastra: ऋतिक रोशन ने करण जौहर को दिया झटका, इस वजह के चलते 'ब्रह्मास्त्र 2' में काम करने से किया इनकार

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2022 02:01 PM (IST)

    Hrithik Roshan Rejects Brahmastra 2 आलिया-रणबीर की ब्रह्मास्त्र अगले हफ्ते 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म मेकर करण जौहर और डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने अभी से इसके पार्ट 2 की भी तैयारी शुरू कर दी है।

    Hero Image
    Brahmastra Hrithik Roshan Rejects Karan Johar Brahmastra 2

    नई दिल्ली, जेएनएन। ऋतिक रोशन फिलहाल सैफ अली खान के साथ अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर 'विक्रम वेधा' की रिलीज के लिए तैयार हैं। इस बीच खबर आ रहा है कि बॉलीवुड के ग्रीक गॉड को करण जौहर और अयान मुखर्जी ने 'ब्रह्मास्त्र 2'ऑफर की थी। इस साई-फाई फिल्म के दूसरे पार्ट में ऋतिक को देव का रोल निभाने की पेशकश हुई, जिसे करने से इन्होंने साफ इनकार कर दिया। 'ब्रह्मास्त्र 2' में काम करने की बजाए ऋतिक ने 'कृष 4' और 'रामायण' को चुना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रह्मास्त्र 2 के लिए ऋतिक का इनकार

    बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, ऋतिक पहले से ही दो वीएफएक्स वाली फिल्म, कृष 4 और रामायण के लिए हामी भर चुके हैं। ऐसे में ब्रह्मास्त्र 2 में काम करना उन्हें टाइप्टड कर देगा। इसके बारे में ऋतिक ने करण जौहर और अयान मुखर्जी से भी खुलकर बात की है क्योंकि इस तरह मना करने से दोनों फिल्म मेकर्स के साथ उनके संबंध भी खराब हो सकते थे।

    दूसरे एक्टर की तलाश कर रहे करण जौहर

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रह्मास्त्र की टीम अब एक दूसरे एक्टर की तलाश में है जो देव की भूमिका के लिए सबसे उपयुक्त होगा। दरअसल, बॉलीवुड में ऋतिक की इमेज पहले से एक सुपर हीरो वाली है। ऐसे में उन्हें ब्रह्मास्त्र 2 में लेना एक फायदे का सौदा हो सकता था। पर अब ऋतिक के इनकार के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन यह रोल प्ले करता है। हालांकि अभी तो 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज सामने है ऐसे में 'ब्रह्मास्त्र 2' को आने में दो सालों कम से कम लगेंगे। 

    अगले हफ्ते रिलीज होगी ब्रह्मास्त्र

    सोशल मीडिया पर लगातार #BoycottBrahmastra ट्रेंड कर रहा है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आजकल अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में बिजी हैं। करण जौहर से लेकर एसएस राजामौली तक हर कोई जी जान से लगा है फिल्म को हिट कराने में। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के लिए पूरी टीम हैदराबाद में मौजूद थी। प्री-रिलीज के इस इवेंट में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। ब्रह्मास्त्र इसी महीने की 9 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।  

    यह भी पढ़ें

    Hrithik Roshan: विक्रम वेधा में 3 अलग-अलग लुक्स में नजर आएंगे ऋतिक रोशन, जाने कैसे होंगे ये लुक्स

    ‘laal Singh Chaddha के फ्लॉप होने पर प्रकाश झा बोले- 'ये बकवास फिल्में बना रहे हैं, बायकॉट से कुछ नहीं होता'

    comedy show banner