Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Brahmastra: 'ब्रह्मास्त्र' ने तोड़ा तमिलनाडु में रिकॉर्ड, तीन दिन में ₹250 करोड़ तक पहुंच सकती है कमाई

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sun, 11 Sep 2022 05:45 PM (IST)

    Box office Record break collection of Brahmastra रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और इसके साथ दो दिन का ...और पढ़ें

    Hero Image
    Box office Record break collection of Brahmastra, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Box office Record break collection of Brahmastra in Tamil Nadu: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र को रिलीज के साथ ही काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और दो दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं, जिसके हिसाब से पहले दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 75 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की। वहीं, दूसरे दिन यानी 10 सितंबर को ब्रह्मास्त्र का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस ग्रॉस कलेक्शन 160 करोड़ रहा। अगर फिल्म इस हिसाब से सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म करती रही तो फिल्म के वीकेंड की कमाई 250 करोड़ रुपये तक भी पहुंच सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रह्मास्त्र को लेकर एक और खुशखबरी सामने आई है। फिल्म ने हिंदी के अलावा तमिल वर्जन में भी बेहतरीन परफॉर्म किया है और इसके साथ ही एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक, फिल्म के डब वर्जन को तमिल में बेहद पसंद किया जा रहा है और फिल्म तमिलनाडु में सिंगल डे में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। Sacnilk द्वारा साउथ इंडिया में ब्रह्मास्त्र के कमाई के आकड़े शेयर किए गए है।

    रिपोर्ट के मुताबिक ब्रह्मास्त्र ने शनिवार को तमिलनाडु में 1.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह ये फिल्म एक दिन में अब तक कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। तमिलनाडु में अब तक आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान और ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर सिंगल डे में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की फिल्में थी लेकिन, ब्रह्मास्त्र ने इन दोनों को पछाड़ दिया है और नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। Sacnilk के अनुसार फिल्म का कलेक्शन,

    तमिल: ₹1.20 करोड़ ग्रॉस

    हिंदी: ₹0.68 करोड़ ग्रॉस

    तेलुगु: ₹0.02 करोड़ ग्रॉस

    कुल: ₹1.90 करोड़ ग्रॉस/1.62 करोड़ नेट

    बता दें कि ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी अहम किरदारों में शामिल हैं। फिल्म में शाह रुख खान का कैमियो भी है।