Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Brahmastra: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के समर्थन में उतरे प्रकाश राज और हंसल मेहता

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2022 05:17 PM (IST)

    Brahmastra Box Office रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। हाल ही में एक्टर प्रकाश राज और डायरेक्टर हंसल मेहता फिल्म के समर्थन में सामने आए हैं और उन्होंने बॉयकॉट ट्रेंड चलाने वालों की ट्विटर पर क्लास लगा दी।

    Hero Image
    brahmastra box office actor prakash raj and director hansal mehta comes in support. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।Brahmastra Box Office: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर 2022 को बड़े परदे पर रिलीज हुई थी। चार दिनों में ही 'ब्रह्मास्त्र' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। इंडिया के अलावा भी पूरी दुनियाभर में रणबीर और आलिया की फिल्म को फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर अभी भी कुछ लोग अयान मुखर्जी की फिल्म के खिलाफ दिखाई दे रहे हैं और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई के आंकड़ों को गलत बता रहे हैं। अब इन सबके बीच 'सिंघम' एक्टर प्रकाश राज और निर्देशक हंसल मेहता करण जौहर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के समर्थन में उतर गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रकाश राज ने 'ब्रह्मास्त्र बॉयकॉट करने वालों पर कसा तंज

    एक्टर प्रकाश राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। सोशल मीडिया पर जब भी कोई यूजर उन्हें घेरने की कोशिश करता है तो वह उनकी बातों का मुंहतोड़ जवाब देते हैं। इसके अलावा प्रकाश राज उन एक्टर्स में शामिल है जो अपनी बात को खुलकर लोगों के सामने रखते हैं। अब हाल ही में उन्होंने रणबीर आलिया की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर बॉयकॉट करने वाले यूजर्स पर तंज कसा है। संडे को प्रकाश राज ने अजय कामंथ नाम के एक यूजर के ट्वीट पर री-ट्वीट करते हुए सवालिया अंदाज में लिखा, 'क्या ब्रह्मास्त्र का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भक्तों के बायकॉट ट्रेंड पर भारी पढ़ गया'।

    हंसल मेहता ने भी किया रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म का समर्थन

    प्रकाश राज के अलावा शाहिद के डायरेक्टर हंसल मेहता ने भी रणबीर आलिया की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का समर्थन किया। हंसल मेहता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए हंसल मेहता ने लिखा, 'ये लोग कितने ज्यादा उतावले हैं? जो 2016 के वीडियो को पोस्ट कर रहे हैं। एडिटिंग भी बहुत ही खराब है। इन्हें अगली बार किसी और अच्छे शख्स को हायर करना चाहिए'।

    तीन दिन में 'ब्रह्मास्त्र' ने पूरी दुनिया भर में कमाए हैं इतने करोड़

    बायकॉट ट्रेंड के बीच भी ब्रह्मास्त्र ने लगातार अपनी पकड़ बनाई हुई है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जहां इस फिल्म ने 120 करोड़ का बिजनेस किया, तो वही दुनियाभर में रणबीर आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म ने 225 करोड़ के लगभग का बिजनेस किया। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन अहम भूमिका में नजर आए थे।

    comedy show banner
    comedy show banner