Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस की मां की तस्वीर हुई सोशल मीडिया पर वायरल, पहचानना होगा बहुत ही मुश्किल

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jul 2022 03:54 PM (IST)

    सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आए दिन किसी न किसी स्टार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। हाल ही में बॉलीवुड की एक सुपरस्टार एक्ट्रेस ...और पढ़ें

    Hero Image
    brahmastra actress alia bhatt mother soni razdan old picture from film mandi goes viral on social media. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई तस्वीर वायरल होती रहती हैं। सितारों की कई ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं, जिन्हें देख पहचानना फैंस के लिए भी बहुत ही मुश्किल होता है। लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर किसी एक्ट्रेस की नहीं बल्कि उनकी मां की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं। आपको बता दें कि ये तस्वीर जिस ए लिस्टर एक्ट्रेस की मां की हैं वह आज के समय में बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में शुमार हैं और उनके खाते में कई बड़ी फिल्में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस की मां की तस्वीर हुई वायरल

    अब तक तो आप इन तस्वीरों को देख पहचान ही गए होंगे की ये किस एक्ट्रेस की मां की तस्वीर हैं। लेकिन अगर नहीं तो हम आपको बता देते हैं ये तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि बॉलीवुड की गंगूबाई यानी कि आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान की तस्वीर हैं, जोकि खुद भी हिंदी सिनेमा की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं। ये तस्वीर सोनी राजदान के टीनेज समय की हैं। उनका ये लुक फिल्म 'मंडी' का है, जिसमें उन्होंने फिल्म में शबाना आजमी, स्मिता पाटिल, नीना गुप्ता, इला अरुण, नसीरुद्दीन शाह, अमरीश पुरी, पंकज कपूर, ओम पुरी, सतीश कौशिक, कुलभूषण खरबंदा जैसे सितारों के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था।

    बिलकुल अपनी मां सोनी राजदान की टू कॉपी हैं आलिया भट्ट

    फिल्म 'मंडी' में सोनी राजदान ने आलिया भट्ट की गंगूबाई से मिलता-जुलता ही किरदार ही निभाया था। आलिया भट्ट उन एक्ट्रेस में शुमार हैं, जो बिलकुल अपनी मां की टू कॉपी हैं। अगर आप सोनी राजदान की पुरानी तस्वीरों को उठाकर देखेंगे तो आपको लगेगा कि आप आलिया भट्ट की तस्वीर देख रहे हैं। दोनों के बीच फर्क करना फैंस के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। 65 साल की सोनी राजदान ने आहिस्ता-आहिस्ता, सारांश, त्रिकाल, डैडी, सड़क जैसी कई फिल्मों में काम किया।

    सोनी राजदान की तरह आलिया फिल्मों में कमा रही हैं खूब नाम

    आलिया भट्ट भी अपनी मां सोनी राजदान की तरह फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। साल 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपनी शुरुआत करने वाली आलिया भट्ट ने राजी, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी कई फिल्में की हैं। अब वह जल्द ही पति रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी। बॉलीवुड के बाद अब वह हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में नजर आने वाली हैं।