Brahmastra: रणबीर कपूर ‘ब्रह्मास्त्र' को बनाना चाहते हैं मार्वल जैसी फिल्म, डिज्नी के साथ लाएंगे दुनियाभर के सामने
हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर रिलीज डेट की घोषणा की गई थी। इसके साथ ही टीजर जारी कर दिया गया था। अब एक्टर ने फिल्म के लेकर कहा है कि उन्हें इसके अपनी खुद की मार्वेल बनाने का मौका मिला।

नई दिल्ली, जेएनएन। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र' को लेकर लंबे समय से चर्चाएं हो रही हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। जिसमें फिल्म के सभी किरदारों से पर्दा उठाया गया था। इसके साथ ही घोषण की गई थी कि फिल्म का ट्रेलर 15 जून को रिलीज किया जाएगा। फिल्म को लेकर रणबीर कपूर ने अब कहा है कि ‘ब्रह्मास्त्र' के साथ उन्हें इंडियन मार्वल बनाने का मौका मिला।
रणबीर कपूर ने वैरायटी को दिए इंटरव्यू में ब्रह्मास्त्र के बारे में बात करते हुए फिल्म के बारे में कई बातें बताईं और कहा, “यह भारतीय संस्कृति की गहराईयों से लिया गया है, और हमें अपना खुद का मार्वल बनाने का अवसर मिला, जिसे अयान अपने एस्ट्रावर्स के साथ करने की कोशिश कर रहा है। आपकी संस्कृति में बनी कोई भी फिल्म, कोई भी अच्छी कहानी, सही तरीके से, सच्चे रूप में, दर्शकों के बड़े पैमाने को जोड़ती है।”
उन्होंने आगे कहा, "इसके लिए थोड़ी किस्मत भी साथ होनी चाहिए - जैसे आपको किस तरह की रिलीज मिलती है, आपको किस तरह का एक्सपोजर मिलता है। और हमारे मामले में, हमारे पास डिज्नी है और इससे बेहतर कुछ नहीं है। इसलिए, मेरा मानना है कि ब्रह्मास्त्र सही जगह पर है और हमारे पास यह अवसर है, जहां दुनियाभर के दर्शक इसे देख सकते हैं।”
हालांकि, रणबीर ने पीटीआई के साथ एक अन्य इंटरव्यू में इससे उलट बात कही थी उन्होंने कहा था, "यह एक मार्वल फिल्म की तरह नहीं है। अपने जॉनर को लेकर यह बिल्कुल ओरिजनल है। हम ब्रह्मास्त्र की तुलना दुनिया भर में बनने वाली किसी भी फिल्म से नहीं कर सकते। मैं खुद बहुत फिल्में देखने वाला हूं और मैंने वह हर फिल्म देखी है जो रिलीज हुई है। जिनका इस फिल्म से कोई लेना देना नहीं है।"
'ब्रह्मास्त्र' के किरदारों के बारे में बात करें तो फिल्म में आलिया ईशा के किरदार में हैं तो वहीं रणबीर के कैरेक्टर का नाम शिवा है। वहीं अमिताभ बच्चन प्रोफेसर अरविंद चतुर्वेदी के किरदार में हैं। जबकि नागाअर्जुन आर्कियोलॉजिस्ट अजय वशिष्ठ के रोल में हैं। मौनी रॉय के कैरेक्टर का नाम दमयंती है। 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।