Ranbir Kapoor on Shamshera: रणबीर कपूर का दावा, 'शमशेरा' बायकॉट की वजह से नहीं बल्कि 'इस कारण' हुई फ्लॉप
Ranbir Kapoor on Shamshera शमशेरा का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया थाl इस फिल्म का बजट डेढ़ सौ करोड़ रुपए थाl हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मात्र 64 करोड़ रुपए कमा पाई हैl यह रणबीर कपूर के करियर की बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Ranbir Kapoor on Shamshera: रणबीर कपूर की जल्द फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज होने वाली हैl इस बीच रणबीर कपूर ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा है कि उनकी पिछली फिल्म शमशेरा बॉक्स ऑफिस पर बायकॉट की वजह से नहीं बल्कि खराब कंटेंट की वजह से फ्लॉप हुई हैl
रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी है
रणबीर कपूर के लिए यह वर्ष काफी व्यस्त रहा हैl वह लंबे समय के बाद सिनेमा के पर्दे पर वापसी कर रहे हैंl पिछले 4 वर्षों से उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई हैl उनकी पिछली फिल्म शमशेरा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी हैl अब उनकी जल्द फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज होने वाली हैl
View this post on Instagram
शमशेरा के फ्लॉप होने में बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड का हाथ नहीं मानते हैं रणबीर कपूर
शमशेरा के नहीं चलने पर कई लोगों ने उनसे प्रश्न किया कि क्या बॉलीवुड बायकॉट का जो ट्रेंड चल रहा हैl इसकी वजह से इसका प्रभाव फिल्म की कमाई पर पड़ा हैl इस पर रणबीर कपूर ने कहा, 'मैं अपना खुद का उदाहरण दूंगाl मैं दूसरों की फिल्मों के बारे में बात नहीं करूंगाl डेढ़ महीने पहले मेरी फिल्म रिलीज हुई शमशेराl इसे कोई नेगेटिविटी फील नहीं हुई है अगर कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं करती है तो उसका कारण एकमात्र है यह है कि दर्शकों को वह फिल्म पसंद नहीं आई है और यह सारा मामला कंटेंट से जुड़ा होता है अगर आप अच्छी फिल्में बनाएंगे और लोगों का मनोरंजन करेंगे तो लोग सिनेमाघरों में जाकर फिल्में देखेंगेl'
'शमशेरा खराब कंटेंट के कारण फ्लॉप हुईं है'
रणबीर कपूर आगे कहते है, 'लोगों को अलग इमोशंस फील करने होते हैंl कनेक्ट होना होता है और मनोरंजन कराना होता है अगर फिल्म अच्छा नहीं करती तो यह किसी और कारण से नहीं बल्कि कंटेंट के खराब होने के कारण होता हैl मुझे लगता है यहीं सही जवाब हैl' रणबीर कपूर की आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र शुक्रवार 9 सितंबर को रिलीज होगीl इस फिल्म का बजट ₹400 करोड़ है और इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया हैl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।