Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Brahmastra 2: ब्रह्मास्त्र 2 में दीपिका पादुकोण बनेंगी रणबीर कपूर की मां, ओटीटी रिलीज से खुल गया राज

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Wed, 09 Nov 2022 02:16 PM (IST)

    Deepika Padukone to Play Ranbir Kapoors Mom in Brahmastra 2 सिनेमाघरों में ब्रह्मास्त्र की सफलता के बाद फिल्म को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही फिल्म में दीपिका के किरदार से भी पर्दा उठ गया है क्योंकि ब्रह्मास्त्र में उनका भी सीन है।

    Hero Image
    Deepika Padukone to Play Ranbir Kapoor's Mom in Brahmastra 2, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Deepika Padukone to Play Ranbir Kapoor's Mom in Brahmastra 2: अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्सल हॉटस्टार पर रिलीज की गई है। थिएटर में दो महीनों तक रहने के बाद भी फिल्म को ओटीटी रिलीज से ज्यादा पॉपुलैरिटी मिल रही है। ब्रह्मास्त्र की रिलीज के बाद से ही फिल्म में दीपिका पादुकोण के होने की बात कही जा रही थी। आई-मैक्स में फिल्म को देखने वालों ने कहा कि ब्रह्मास्त्र में दीपिका का भी एक सीन है, जबकि 2 डी में फिल्म को देखने वालों ने इस बात से साफ इंकार किया। वहीं, अब फिल्म के ओटीटी रिलीज ने ब्रह्मास्त्र में दीपिका के होने की पुष्टि कर दी है क्योंकि फिल्म में दीपिका का एक सीन शामिल हैं, जिसमें वह नन्हे शिवा संग नजर आ रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृता के किरदार में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण

    ब्रह्मास्त्र पार्ट वन में ही बता दिया गया था कि फिल्म की अगली कड़ी देव नाम के किरदार के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो शिवा यानी रणबीर कपूर के पिता हैं। पार्ट वन में ब्रह्मास्त्र की रक्षा की जिम्मेदारी लेने वाले गुरु यानी अमिताभ बच्चन ने देव और अमृता के बारे में बताया। फिल्म में देव और अमृता अपने गुरु की तरह ही ब्रह्मास्त्र की रक्षा करते हैं और दोनों ही बहुत शक्तिशाली होते हैं। देव और अमृता एक-दूसरे के बेहद करीब होते हैं, लेकिन दोनों के बीच दूरियां तब आ जाती हैं, जब ब्रह्मास्त्र की रक्षा करते-करते देव उसे पाने की कोशिश करने लगता है, ताकि वह पूरी दुनिया मुट्ठी में कर सके।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)

    देव और अमृता की लव स्टोरी

    देव की इस नीयत की भनक अमृता को लग जाती है और वह उसे रोकने की कोशिश करती है, लेकिन संभलने की बजाय देव का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और अमृता से उसकी भयंकर लड़ाई हो जाती है। इस झगड़े के बाद समझ लिया जाता है कि अमृता मर चुकी है, लेकिन वह जिंदा होती है। तब तक अमृता को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में भी पता चल चुका होता है। देव और ब्रह्मास्त्र की दुनिया से दूर अमृता बेटे शिवा को अकेले पालने का फैसला करती है।

    साथ में शुरू हुआ था रणबीर-दीपिका का करियर

    दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर को ब्रह्मास्त्र 2 में मां-बेटे के किरदार में देखना फैंस के लिए भी अगल अनुभव होगा, क्योंकि दोनों अब तक एक-दूसरे के लव इंटरेस्ट के किरदार में ही नजर आए हैं। दीपिका और रणबीर 9 सितंबर को बॉलीवुड में अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं। साल 2007 में रणबीर ने फिल्म सांवरिया और दीपिका ने ओम शांति ओम से बॉलीवुड में कदम रखा था।