Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Brahmastra: ब्रह्मास्त्र ने पूरा किया एक साल, अयान मुखर्जी ने पार्ट 2 को लेकर दिया बड़ा अपडेट

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 02:28 PM (IST)

    Brahmastra अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा को आज एक साल पूरा हो गया है। इसी खुशी में निर्देशक ने एक पोस्ट शेयर किया है और इसके ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। बता दें कि जल्द ही अयान इसके दूसरे पार्ट का कुछ आर्ट वर्क शेयर करने वाले हैं जो फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं उनका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है।

    Hero Image
    Brahmastra Movie Complete One Year (Photo Credit: Instagram)

    नई दिल्ली, जेएनएन। Brahmastra: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' ने आज अपना एक साल पूरा कर लिया है। इसी खुशी के मौके पर निर्देशक अयान मुखर्जी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2' को लेकर भी एक बड़ा अपडेट दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयान मुखर्जी ने जताई खुशी

    ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा ने आज यानी 9 सितंबर को अपना एक साल पूरा कर लिया है। आलिया और रणबीर की यह फिल्म सुपरहिट हुई थी। दोनों की यह खास फिल्म एक बार फिर से चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, निर्देशक अयान मुखर्जी ने इसके एक साल पूरे होने पर खुशी जताते हुए एक पोस्ट किया है।

    यह भी पढ़ें: भाई और भाभी के साथ न्यूयॉर्क की सड़कों पर मस्ती करती नजर आईं करिश्मा कपूर, देखें तस्वीर

    इस पोस्ट में उन्होंने वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा 'पहला जन्मदिन मुबारक हो, ब्रह्मास्त्र। आपकी सारी क्रिएटिविटी, हार्ड वर्क और फिल्म-निर्माण और लाइफ के सभी सबकों के लिए धन्यवाद। इसके आगे निर्देशक ने लिखा 'ब्रह्मास्त्र यात्रा के अगले पार्ट का कुछ शुरुआती आर्ट वर्क थोड़ी देर में साझा करूंगा'।

    करण जौहर ने भी शेयर किया पोस्ट

    अयान मुखर्जी के साथ-साथ डायरेक्टर करण जौहर ने भी इस फिल्म को लेकर एक पोस्ट किया है। करण ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'आज हम प्यार के इस परिश्रम के एक साल का जश्न मना रहे हैं। सचमुच, एक अनुभव, एक यात्रा, एक कहानी, जो दिल और आत्मा से कही गई है। बड़े पर्दे पर जादू दिखाने के लिए अपना बेहतरीन देने वाले लोगों की एक सेना। प्यार और प्रकाश की यह शक्ति निरंतर चमकती रहेगी।

    ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 को लेकर लोगों ने दिखाई उत्सुकता

    ब्रह्मास्त्र पार्ट वन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ऐसे में अब अयान जल्द ही इसका पार्ट 2 भी लेकर आने वाले हैं। फैंस भी लगातार इसके पार्ट 2 की डिमांड कर रहे थे। अयान की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा 'फ्रेंचाइजी की अगली दो किस्तों का बेसब्री से इंतजार है'। एक अन्य ने अयान को बधाई देते हुए लिखा 'मुबारक हो अयान मुखर्जी'।

    यह भी पढ़ें: ब्रह्मास्त्र-2 को लेकर करण जौहर-अयान मुखर्जी की दोस्ती में आई दरार? जानें क्या है सच