Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office Clash: सेल्फी, गदर 2, एनिमल और इमरजेंसी..., इस साल बॉक्स ऑफिस पर इन बड़ी फिल्मों के बीच होगा घमासान

    Box Office Clashes 2023 अभिनेत्री कंगना रनोट अपनी फिल्म इमरजेंसी की गणपत के साथ बॉक्स ऑफिस टक्कर को लेकर बेहद नाराज है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ को लेकर अपनी भड़ास भी निकाली।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 23 Feb 2023 07:36 PM (IST)
    Hero Image
    Big Box Office Clashes 2023, twitter post

    नई दिल्ली, जेएनएन। Box Office Clashes 2023: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बीता साल बेहद कठिन रहा। कोविड-19 के बाद बॉलीवुड को बायकॉट की मार झेलनी पड़ी, जिसने कई बड़ी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर टिकना मुश्किल कर दिया। अब पठान की सफलता के साथ ही प्रोड्यूसर्स को कुछ उम्मीद मिली है, लेकिन मुसीबत बस यही खत्म नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक साथ रिलीज हो रही हैं, जो एक- दूसरे के बिजनेस पर निश्चित रूप से बुरा असर डालेंगी। आइए देखते हैं इस साल कौन-सी बड़ी फिल्में आपस में भिड़ने वाली हैं।

    इमरजेंसी और गणपत

    कंगना रनोट अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। एक्ट्रेस ने कुछ महीनों पहले फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए बताया था कि इमरजेंसी इस साल 20 अक्टूबर को रिलीज होगी। अब बुधवार को टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन स्टारर गणपत के रिलीज डेट की भी घोषणा भी 20 अक्टूबर को कर दी गई।

    बड़े बजट की फिल्में हैं दोनों

    गणपत और इमरजेंसी दोनों ही बड़े बजट की फिल्में हैं और बड़े स्टार्स जुड़े हैं। गणपत की रिलीज को लेकर कंगना रनोट सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की हैं और फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा करने की बात कही है।

    सेल्फी और शहजादा

    अक्षय कुमार अपनी फिल्म सेल्फी का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। जो 24 फरवरी को रिलीज होने वाली है। सेल्फी से बस एक हफ्ता पहले कार्तिक आर्यन की शहजादा रिलीज हुई है, जिसे पठान से पहले ही कड़ी टक्कर मिल रही है। अब अक्षय सेल्फी शहजादा को आने वालों हफ्ते में परेशान कर सकती है।

    गदर 2, द वैक्सीन वॉर और एनिमल

    सनी देओल की पीरियड ड्रामा फिल्म गदर 2 साल 2023 की बड़ी फिल्म है। गदर इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट 11 अगस्त रखी गई है ताकि गदर 2 को लागत निकालने के लिए लंबा वक्त मिल सके।

    बिजनेस पर पड़ेगा असर

    11 अगस्त को रणबीर कपूर की एनिमल और विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर भी रिलीज हो रही है। एक साथ इन तीन बड़ी फिल्मों का रिलीज होना बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा मुकाबला लेकर आएगा, जो तीनों फिल्मों के बिजनेस पर असर डालेगा।