हिमांशी खुराना से मांगी शहनाज़ गिल ने माफ़ी, पारस छाबड़ा के कहने पर किया ये काम
Bigg Boss 13 हिमांशी खुराना से शहनाज़ गिल क्षमा मांगती हैंl वह ऐसा पारस छाबड़ा के कहने पर करती हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस में हिमांशी खुराना से शहनाज़ गिल क्षमा मांगती हैंl वह ऐसा पारस छाबड़ा के कहने पर करती हैl वह हिमांशी की मां से भी व्यक्तिगत तौर पर भी मांफी मांगने की बात कहती हैंl अरहान खान शहनाज़ गिल को लेकर पहले आसिम रियाज़ और फिर सिद्धार्थ शुक्ला से भिड़ जाते हैंl शहनाज़ गिल आसिम रियाज़ से कहती है कि वह उन्हें ज्यादा न समझाएंl
वहीं पारस छाबड़ा को आसिम बहन कहकर पुकारते हैंl BB ट्रांसपोर्ट सर्विस टास्क घर के कैप्टन के चुनाव से भी जुड़ा हुआ हैंl इस टास्क को करने के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला अकेले पड़ते नजर आ रहे हैंl आसिम रियाज़ सिद्धार्थ से कहते है कि उनकी भी कुछ इज्जत है और सिद्धार्थ शुक्ला को उन्हें कुछ भी कहने से पहले सोचना चाहिएl इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला को अकेले पड़ते हुए देखा जा सकता हैl वहीं घर में हिन्दुस्तानी भाऊ मनोरंजन करते नजर आते हैंl वह घर वालों से अपनी टूटी-फूटी इंग्लिश में बात करते नजर आते हैl ताकि वे यह बात समझ सकें कि उन्हें इंग्लिश नहीं आतीl
अरहान और आसिम को वह समझाते भी है कि घर में ऐसे शब्दों का प्रयोग न करेंl जिससे घर की लड़कियों को असज लगेl सिद्धार्थ को लेकर आसिम, शहनाज़ और आरती असहज होते हैंl सिद्धार्थ आसिम से अकेले अकेले खेलने की बात कहते हैंl हालांकि यह एक मिस अंडरस्टैंडिंग होती हैंl जिसे बाद में दूर कर लिया जाता हैंl इसके बाद हुए टास्क में पहला दौर आसिम की टीम जीत जाती हैl
जबकि पारस की टीम हार जाती हैंl वहीं सिद्धार्थ शुक्ला के घर से चले जाने के बाद बिग बॉस के ट्रेलर में शहनाज़ को रोते हुए देखा जा सकता हैंl सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बिग बॉस इसलिए बेघर करने की बात करते है क्योंकि उन्होंने टास्क के दौरान अधिक जोश दिखाया थाl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।