Border: बॉर्डर ने पहले दिन की थी इतनी कमाई, थियेटर में लगे थे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे
23 Years Of Border 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनी यह फिल्म आज भी लोगों में देशभक्ति का जोश भर देती है और कई साल बाद टीवी पर भी हरकोई इसे देख ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। अगर आज भी बॉलीवुड की देशभक्ति फिल्मों की बात करें तो सबसे पहले बॉर्डर का ही नाम याद आता है। 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनी यह फिल्म आज भी लोगों में देशभक्ति का जोश भर देती है और कई साल बाद टीवी पर भी हरकोई इसे देखने के लिए तैयार रहता है। फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी और फिल्म को रिलीज हुए 23 साल हो गए हैं। फिल्म रिलीज के 23 साल होने के मौके पर फिल्म का हिस्सा रहे सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उस दौर को याद कर रहे हैं।
1971 की जंग पर बनी थी फिल्म
निर्देशक जेपी दत्ता ने साल 1997 में सनी देओल को लेकर बॉर्डर फ़िल्म बनाई। इस फ़िल्म में सनी देओल के अलावा सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ जैसे हीरो मौजूद थे। फ़िल्म को तीन नेशनल अवॉर्ड मिले थे। 'बॉर्डर' 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी थी। राजस्थान के लौंगेवाला में कुलदीप सिंह चांदपुरी ने अपने पोस्ट की रक्षा की थी। उसी पर जेपी दत्ता ने सनी देओल के साथ 'बॉर्डर' जैसी कामयाब फिल्म बनायी थी।
सिनेमाघरों में लगते थे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे
सैनिकों के जज्बे को दिखाती इस फिल्म को देखकर दर्शक जोश से भर उठते थे। यह ऐसी फिल्म थी कि लोग सिनेमाघरों और थिएटरों में पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगते थे। इस फिल्म के गानों ने तो लोगों के जहन में कब्जा जमा लिया था। फिल्म को भारत के अलावा विदेशों में भी जबदरदस्त सराहना मिली थी। फिल्म उस वर्ष की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।
फिल्म के 23 साल के सफर पर सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। एक्टर ट्वीट कर कहते हैं- मैं किस्मत वाला था जो इस खूबसूरत फिल्म का हिस्सा बन सका।' वहीं म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक ने बॉर्डर फिल्म को याद कर भावुक ट्वीट किया है। अनु मलिक ने लिखा- 'सबसे लोकप्रिय गाना संदेसे आते हैं आज भी दुनिया में सुना जाता है। जय हिंद,जय भारत। मैं जेपी दत्ता का शुक्रिया करता हूं कि उन्होंने मुझे इस गाने के लिए बतौर कंपोजर चुना।
Blessed to be a part of this beautiful film 👍. https://t.co/bhsJ3NJjzf" rel="nofollow
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) June 13, 2020
The most loved Patriotic song 'Sandese Aate Hai'
Reverberates across the world even today. Jai Hind Jai Bharat
Thank you JP Dutta Saab for having me as the composer of such a magnificent film BORDER.. 23 years and counting #23YearsOfBorder @RealNidhiDutta pic.twitter.com/mWl5HRYSZP
— Anu Malik (@The_AnuMalik) June 13, 2020
फिल्म में एक्टर्स के अभिनय, कहानी और गानों को काफी पसंद किया गया था और फिल्म के गाने आज भी काफी लोकप्रिय हैं। 'बॉर्डर' ने अपने पहले ही दिन में 1 करोड़ 10 लाख रुपये की कमाई की थी। यह उस समय के हिसाब से बहुत ज्यादा रकम थी। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म के लिए लोगों में कितना क्रेज रहा होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।