Border 2 से Sunny Deol का फर्स्ट लुक हुआ वायरल, फौजी की वर्दी में आए नजर
फिल्म बॉर्डर साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी और इसकी शूटिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है। हाल ही में सनी देओल ने फिल्म से अपना रैप अप शेड्यूल और एक फोटो शेयर की है। फोटो में वो अपने मिशन की बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं और चेहरे पर काफी सीरियस लुक है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) की शूटिंग इन दिनों पुणे में जोर-शोर से चल रही है। फिल्म से जुड़े कलाकार लगातार सेट से तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, जिससे फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
कौन-कौन से सितारे आएंगे नजर?
वहीं अब एक लेटेस्ट नए फोटो में सनी देओल ने जानकारी दी कि उनका शूट खत्म हो गया है और उन्होंने सेट से एक तस्वीर भी शेयर की। फिल्म से उनका पहला लुक आउट हो चुका है। जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सनी देओल, अहान शेट्टी, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ जैसे कई कलाकार शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Border 2 में होगा 28 साल पुराना टच, शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मेकर्स ने बनाया तगड़ा प्लान, छू लेगा दिल!
फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सनी ने लिखा,"मिशन पूरा हुआ! फौजी, साइन ऑफ! #बॉर्डर 2 से मेरी शूटिंग पूरी हो चुकी है। जय हिंद! 🇮🇳।"
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फर्स्ट लुक
इस पोस्ट के साथ, जाट अभिनेता ने फिल्म से अपना पहला लुक भी जारी किया, जिसमें वह सेना की वर्दी पहने अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पहले लुक ने देशभक्ति और मूल फिल्म में उनके किरदार की यादें ताज़ा कर दी हैं।
इससे पहले अहान ने शेयर की थी झलक
इससे पहले, अहान शेट्टी और वरुण धवन ने पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में अपने कार्यक्रम के समापन की भी घोषणा की थी। एक मजेदार और कैंडिड वीडियो में वरुण को अहान शेट्टी के साथ चाय और बिस्कुट का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है। स्टूडेंट ऑफ द ईयर के अभिनेता ने मज़ाकिया अंदाज़ में क्लिप को कैप्शन दिया, "#बॉर्डर2 चाय और बिज़कूट, एनडीए में मेरा समापन हो गया और हमने बिज़कूट के साथ जश्न मनाया।"
कब रिलीज होगी फिल्म?
अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता द्वारा निर्मित "बॉर्डर 2" भारतीय सशस्त्र बलों की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसका उद्देश्य सेना के भीतर वीरता, बलिदान और भाईचारे की अनकही कहानियों को उजागर करना है। यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।