Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Border 2 की प्रोड्यूसर के घर आई खुशियां, Nidhi Dutta ने दिया बेटी को जन्म

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 02:28 PM (IST)

    बॉर्डर 2 की निर्माता निधि दत्ता और उनके पति बिनॉय गांधी पेरेंट्स बन गए हैं। कपल ने अपनी पहली संतान एक बेटी का स्वागत किया। उनकी बेटी का जन्म 7 जुलाई को हुआ था। कपल ने बेटी का नाम अनाउंस करते हुए एक फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की।

    Hero Image
    अपनी बेबी बंप दिखाती निधि दत्ता (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बाद बी टाउन में एक और घर में खुशियां आई हैं। बॉर्डर 2 की प्रोड्यूसर निधि दत्ता और बिनॉय गांधी के घर भी नन्ही परी ने दस्तक दी है। कपल बेबी गर्ल के पेरेंट्स बन गए हैं। एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्होंने ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है बेटी का नाम?

    कपल ने बेटी का नाम सितारा दत्ता गांधी रखा है। इस जोड़े ने गुलाबी रंग के हॉट एयर बैलून वाली एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की। तस्वीर में लिखा था, "वह आ गई है! बेहद खुश और उत्साहित माता-पिता निधि और बिनोद।" बेटी का जन्म 4 जुलाई, 2025 को हुआ। इसके तुरंत बाद, सागरिका घाटगे, मनीष मल्होत्रा, आयुष्मान, सुनील शेट्टी, अथिया शेट्टी और अन्य सेलेब्स ने न्यूबॉर्न बेबी को अपना आशीर्वाद दिया।

    यह भी पढ़ें- Border 2 के सेट से 'फौजी' Ahan Shetty की फोटो आई सामने, वर्दी पहन मिट्टी से सने दिखे एक्टर

    साल 2021 में की थी शादी

    निधि और बिनॉय ने 2020 में हुए रोका समारोह के एक साल बाद, 2021 में जयपुर में एक ग्रैंड वेडिंग रखी थी। इस जोड़े की शादी में अर्जुन रामपाल, रवीना टंडन, अमृता सिंह, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, अथिया शेट्टी सहित कई बी-टाउन हस्तियां शामिल हुईं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Nidhi Dutta (@nidhiduttaofficial)

    अभी किस प्रोजेक्ट में बिजी हैं निधि?

    वर्कफ्रंट की बात करें तो निधि वर्तमान में बॉर्डर 2 का निर्माण कर रही हैं। फिल्म का निर्माण इस समय जोरों पर है। इस हफ्ते की शुरुआत में, बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने पुणे में शूटिंग पूरी की। उन्होंने शहर में अपने एनडीए शेड्यूल के पूरा होने को लेकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। क्लिप में वरुण के साथ को-एक्टर अहान शेट्टी भी नजर आ रहे थे। सनी देओल ने पहले ही शूट रैप अप होने की जानकारी दे दी थी।

    साल 1997 में आया था पहला पार्ट

    इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने किया है। इसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ ने जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स के सहयोग से प्रस्तुत किया है। ये साल 1997 में आई पॉपुलर फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है जिसका उद्देश्य भारतीय सैनिकों की बहादुरी और उनके साहस का सम्मान करना है। यह दर्शकों को देशभक्ति, साहस और बलिदान की एक प्रेरक कहानी सुनाने का वादा करती है।

    यह भी पढ़ें- Border 2 के लिए दिलजीत दोसांझ से हटा बैन, सिर्फ इस शर्त पर FWICE ने मानी प्रोड्यूसर की बात

    comedy show banner
    comedy show banner