Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Border 2: सनी देओल की 'बॉर्डर 2' में हुई Ayushmann Khurrana की एंट्री, इस दिन शुरू होगी शूटिंग

    Border 2 Ayushmann Khurrana पिछले कुछ महीनों से बॉर्डर 2 को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। अब फिल्म को लेकर एक नया और बड़ा अपडेट सामने आया है जिसमें कहा जा रहा है कि फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की एंट्री हो गई है। ये पहली बार होगा जब सनी और आयुष्मान पर्दे पर नजर आएंगे ।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Tue, 05 Dec 2023 04:39 PM (IST)
    Hero Image
    आयुष्मान खुराना बॉर्डर 2 (Photo Instagram )

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Border 2 Ayushmann Khurrana: सनी देओल ने इस साल गदर 2 (Gadar 2) से पर्दे पर धमाकेदार वापसी की थी। इस फिल्म ने कई नए रिकॉर्ड बनाए थे। गदर 2 सनी पाजी को देख चर्चा होने लगी थी कि जल्द वह बॉर्डर 2 (Border 2) में भी नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले कुछ महीनों से बॉर्डर 2 को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। अब फिल्म को लेकर एक नया और बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की एंट्री हो गई है।

    यह भी पढ़ें- Border 2: ...तो इस वजह से आठ साल पहले नहीं बन पाई थी बॉर्डर 2, सनी देओल ने बताया किसकी है तलाश

    बॉर्डर 2 में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना

     

    साल 1997 में रिलीज हुई सनी देओल और सुनील शेट्टी की स्टारर बॉर्डर का जल्द पार्ट 2 आने वाला है। करीब 27 साल बाद इस फिल्म के सीक्वल को लेकर मीडिया में खबरें आ रही हैं। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की एंट्री हो गई है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष्मान खुराना ने बॉर्डर 2 साइन कर लिया है।

    सनी देओल ने नहीं की अभी तक साइन

    हालांकि, खबर में यह भी कहा जा रहा है कि अभी तक सनी देओल ने फिल्म को साइन नहीं किया है। कहा जा रहा है कि एक्टर इस फिल्म को लेकर अभी सोच विचार कर रहे हैं। साल 1997 में आई वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म की कहानी से लेकर इसके गाने तक लोगों ने खूब पसंद किए थे।

    इस दिन से शुरू होगी शूटिंग

    यह भी पढ़ें- Gadar 2 एक्टर सनी देओल ने खोला राज, 'तारा सिंह' ने बताया मेकर्स ने किस डर से नहीं बनाया 'बॉर्डर' का सीक्वल

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी। भूषण कुमार और जेपी दत्ता फिल्म को लेकर अनुराग सिंह से बातचीत कर रहे हैं। बता दें कि अनुराग सिंह केसर जैसी बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं। मेकर्स बॉर्डर के सीक्वल को बिग बजट वॉर मूवी बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।