Janhvi Kapoor और खुशी कपूर का दुल्हा बनने के लिए पूरी करनी होगी ये शर्त, बोनी कपूर ने होने वाले दामादों को लेकर कही ये बात
जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गुड लक जेरी के प्रमोशन में व्यस्त हैं। अब उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि पिता बोनी कपूर उनके और खुशी कपूर के होने वाले पति के लिए कुछ शर्तें रखी हैं। जिसको उन्हें पूरा करना होगा।

नई दिल्ली, जेएनएन। बोनी कपूर और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की लाड़ली जान्हवी कपूर अपने हॉट एंड बोल्ड लुक से फैंस का दिल जीतती रहती हैं तो फैंस भी उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के जुडे हर अपडटे के लिए काफी उत्साहित रहते हैं। अब जानकारी आ रही है कि, जान्हवी कपूर ने अपनी शादी के जुडा एक बड़ा खुलासा किया है और उन्होंने अपने पिता की एक शर्त का भी राज खोला है, जो उनके होने वाले पति को पूरी करनी होगी।
ये हैं बोनी कपूर की शर्त
इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उन्होंने फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि, बोनी कपूर उनके और खुशी के होने वाले पति के लिए एक खास शर्त का खुलासा करते हुए कहा, जब मैं और खुशी छोटी थी तब पामा हम से कहते हैं कि, जिससे तुम्हारी शादी हो वो मेरी तरह लंबा होना चाहिए। और तुम उसको बोल सको कि मेरे पिता ने मुझे तुमसे शादी करने से पहले हर जगह घुमाया है।
उन्होंने आगे कहा, मुझे अब समझ में आया है कि उन्होंने ऐस क्यों कहा। वो ये सुनिश्चित करना चाहते थे कि हम जिस भी व्यक्ति से शादी करें वो मेरे और खुशी के साथ वैसे भी रहे, जैसे कि हमारे पिता रहते हैं।
आपको बता दें, जान्हवी कपूर जल्द ही कॉमेडी क्राइम थ्रिलर फिल्म गुड लक जेरी में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वो एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने माली हालत खस्ता होने के लिए एक ड्रग माफिया गैंग के चंगुल में फंस जाती हैं। उसके बाद वो पुलिस और ड्रग माफिया गैंग के बीच संघर्ष करती हुई दिख रही हैं।
सिद्धार्थ सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जान्हवी कपूर के साथ दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत प्रमुख किरदारों में नजर आने वाली हैं। जानकारी के अनुसार, ये फिल्म साल 2018 में आई तमिल फिल्म Kolamaavu Kokila का रीमेक है। ये फिल्म 29 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।