Sridevi ने क्यों रिजेक्ट की थी 'बाहुबली', बोनी कपूर ने सालों बाद किया हैरान करने वाला खुलासा
Why Sridevi Rejected Bahubali बाहुबली ने भारतीय सिनेमा को दुनियाभर में एक अलग पहचान दिलाई है और इसमें काम करने वाले सितारों को काफी सराहना और प्रसिद्धि मिली थी। लेकिन आपको बता दें कि राजामौली अपनी फिल्म में दिवंगत दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी को कास्ट करना चाहते थे जिसे अभिनेत्री ने रिजेक्ट कर दिया था। अब बोनी कपूर ने इसके पीछे की असली वजह बताई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यह कोई छुपी बात नहीं है कि एसएस राजामौली बाहुबली में श्रीदेवी को लेना चाहते थे, हालांकि उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हुई। उस समय, राजामौली ने दावा किया था कि श्रीदेवी ने अपने लिए होटल का एक पूरा फ्लोर, 10 करोड़ रुपये फीस और अपने साथियों के लिए 10 फ्लाइट के टिकट मांगे थे। श्रीदेवी ने इन दावों का खंडन किया और इसे विवाद ने काफी हवा पकड़ी थी। अब, बोनी कपूर ने श्रीदेवी के फिल्म रिजेक्ट करने की असली वजह बताई है।
क्यों रिजेक्ट की थी श्रीदेवी ने बाहुबली
गेम चेंजर्स यूट्यूब चैनल पर बोनी ने कहा, 'राजामौली के साथ फिल्म बाहुबली नहीं बन पाई लेकिन मेरे पास अभी भी उनका मैसेज है जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह एक एक्ट्रेस अभिनेत्री के रूप में श्रीदेवी के फैन थे लेकिन उनसे बातचीत के बाद उनके लिए उनका सम्मान कई गुना बढ़ गया।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
इंग्लिश विंग्लिश से भी कम ऑफर की थी फीस
बोनी कपूर ने आगे कहा, 'राजामौली हमारे घर आए थे और फिल्म के बारे में बातचीत की थी। जब वे कमरे से बाहर गए, तो मेकर्स ने उन्हें 'इंग्लिश विंग्लिश' के लिए मिले पैसों से भी कम पैसे दिए। वह कोई स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस नहीं थीं, आपको उनसे फायदा मिल रहा है। मैं अपनी पत्नी से ऐसा क्यों करवाना चाहूंगा?
बोनी ने खुलासा किया कि शोबू यार्लागड्डा ने एसएस राजामौली से श्रीदेवी की फीस के बारे में झूठ बोला था। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मेकर्स ने राजामौली को श्रीदेवी को कम फीस ऑफर करने के बारे में कभी नहीं बताया। उन्होंने राजामौली से कहा था कि वह होटल का पूरा फ्लोर चाहती हैं, उन्हें एक खास टीम चाहिए। हम बस यही चाहते थे कि बड़े शूट उस समय हों जब हमारे बच्चों की छुट्टियां हों'।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
बोनी कपूर ने मेकर्स को ठहराया दोषी
उन्होंने आगे कहा, 'ये निर्माता ही वो दोषी हैं जिन्होंने राजामौली को गलत चीजें बताईं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वो क्या चाहती थीं और ये झूठ है। ये शोबू नाम का लड़का ही था जिसने ये सब किया और शायद वो पैसे नहीं देना चाहता था। ये कहना कि 'वो अनप्रोफेशनल थीं', गलत है। राकेश रोशन, यश चोपड़ा और राघवेंद्र राव जैसे लोगों ने उनके साथ कई बार काम किया है। अगर वो अनप्रोफेशनल होतीं तो वो ऐसा क्यों करते?'
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
राजामौली को हुआ था पछतावा
जब श्रीदेवी ने इन दावों का जवाब दिया था, तब उन्होंने एक तेलुगु चैनल को दिए इंटरव्यू में भी ऐसी ही भावनाएं व्यक्त की थीं। उन्होंने कहा था कि वह 50 सालों से काम कर रही हैं और अगर वह अपने काम को लेकर सीरीयस नहीं होतीं, तो उन्हें सफलता नहीं मिलती। बाद में राजामौली ने डीएनए को बताया कि उन्हें एक्ट्रेस के बारे में ऐसा कमेंट करने का पछतावा है। बता दें श्रीदेवी को बाहुबली में शिवगामी देवी का रोल ऑफर हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।