Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उनका समय आएगा...', Boney Kapoor ने बताया गलत फैसलों ने डुबाया बेटे अर्जुन कपूर का करियर

    Updated: Sun, 07 Apr 2024 08:13 PM (IST)

    बोनी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म मैदान के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ऐसे में वह कई इंटरव्यू में फिल्म के साथ-साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी बात कर रहे हैं। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने बेटे अर्जुन कपूर के करियर के बारे में भी बात की और बताया है कि वह जानता है कि उसने कुछ गलत चुनाव किये हैं।

    Hero Image
    अर्जुन कपूर और बोनी कपूर (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता बोनी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मैदान' के रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में वह फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस मूवी में अभिनेता अजय देवगन दिखाई देने वाले हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने फिल्म के साथ-साथ बेटे अर्जुन कपूर के करियर के उतार-चढ़ाव पर भी बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोनी कपूर ने बताया है कि अर्जुन उन गलतियों को स्वीकार करते हैं, जो उन्होंने अपनी फिल्मों के चयन में की हैं। साथ ही बताया है कि वह खुद को लेकर काफी आश्वस्त हैं और सही मौके का इंतजार कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: No Entry 2: श्रद्धा कपूर समेत 'नो एंट्री 2' में हुई इन हसीनाओं की एंट्री, वरुण-अर्जुन संग करेंगी रोमांस?

    अर्जुन कपूर ने किए गलत चुनाव

    हाल ही में बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में बोनी कपूर ने अर्जुन के करियर में आई सुस्ती के बारे में बात की और बताया कि वह खुद को लेकर काफी आश्वस्त हैं और सही मौके का इंतजार कर रहे हैं। वह जानता है कि उसने कुछ गलत चुनाव किये हैं, लेकिन समय आयेगा।

    लेकिन फैक्ट ये है कि कुछ असफलताओं के बावजूद उन्होंने अपना संतुलन नहीं खोया है, यह उसके किरदार के बारे में बहुत कुछ बताता है। मुझे लगता है कि वह परिवार में सबसे मजबूत है। हालांकि, जहां जीवन का सवाल है, जहां करियर का सवाल है, वह किसी न किसी तरह की उथल-पुथल से गुजर रहा है।

    स्कूल में भुगतना पड़ा खामियाजा

    इसके आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि जब मैं मोना से अलग हो गया था, उस दौरान उसे अपने स्कूल में खामियाजा भुगतना पड़ा। फिर उनकी मां का निधन हो गया, जो एक बड़ी क्षति थी। फिर कुछ फिल्में नहीं चलीं और यह फिर से एक बड़ा झटका था।

    इतना सब होने के बाद भी उसमें मजबूत बने रहने और खुद को संभाले रखने की ताकत है, जो कि एक महान गुण है। मुझे यकीन है कि उनका समय आएगा, क्योंकि मुझे लगता है कि वह एक शानदार अभिनेता हैं, उनका व्यक्तित्व शानदार है और उनकी एक अच्छी फिल्म है, जिसमें वह काम कर रहे हैं।

    बता दें कि अर्जुन कपूर जल्द रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में विलेन का किरदार निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं। इसके साथ ही वह बोनी कपूर की नो एंट्री 2 में भी नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: No Entry 2: 'वह बहुत बिजी है...', भाई अनिल कपूर से झगड़े की खबरों पर बोनी कपूर ने दी सफाई