Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम कपूर की प्रेग्नेंसी पर अंकल बोनी कपूर ने जताई खुशी, नाना बनने पर शानदार पार्टी का किया वादा

    सोनम कपूर के मां बनने की खबरें सामने आने के बाद से हर कोई एक्ट्रेस और उनके पति आनंद आहूजा को बधाई दे रहा है। अब सोनम के अंकल और फिल्ममेंकर बोनी कपूर ने भी जल्द नाना बनने पर खुशी जाहिर की है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Tue, 29 Mar 2022 07:10 AM (IST)
    Hero Image
    Boney Kapoor expresses happiness over Sonam Kapoor’s pregnancy , instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। हाल ही में एक्ट्रेस सोनम कपूर के मां बनने की खबरें सामने आई थीं। जिसके बाद से उन्हें विश करने वालों की लाइन लग गई है। सोनम की फैमिली से हर कोई एक्ट्रेस और उनके पति आनंद आहूजा को बधाई देकर अपनी खुशी जाहिर कर रहा है। अब सोनम के अंकल और फिल्ममेंकर बोनी कपूर ने भी जल्द नाना बनने पर खुशी शेयर की और यह भी बताया है कि बच्चे के आने के बाद वह किस तरह से धमाकेदार अंदाज में सेलिब्रेशन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोनी कपूर ने भतीजी सोनम कपूर की प्रेग्नेंसी पर पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा कि, "हर कोई खुश है। मोहित मारवाह की बेटी हुई है, अब सोनम की ओर से एक अच्छी खबर आई है और मोहित के भाई की पत्नी भी प्रेग्नेंट है। तो चारों तरफ से अच्छी खबर है। मैंने सोनम से बात की, उन्होंने मुझे खबर देने के लिए फोन किया था।"

    परिवार में इतनी बड़ी खुशखबरी पर जश्न मनाने के सवाल पर बोनी कपूर ने पार्टी का वादा करते हुए कहा, "अभी तो किसी पार्टी का प्लैन नहीं है, लेकिन डिलीवरी के बाद एक पार्टी होगी।"

    सोनम कपूर ने 21 मार्च को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी। उन्होंने पति आनंद के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था। तस्वीर में सोनम पति आनंद आहूजा की गोद में लेटी हुई नजर आ रही थीं और उनका बेबी बंप साफ दिखाई पड़ रहा था। सोनम कपूर और उनके पति आनंद ने बेबी बंप पर हाथ रखा हुआ था और दोनों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।

    सोनम कपूर ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'चार हाथ। तुम्हारी सबसे अच्छी परवर‍िश के लिए जो हम कर सकते हैं। दो दिल। जो तुम्हारे साथ-साथ धड़केंगे, हमारा पर‍िवार, जो तुम पर प्यार बरसाएंगे और सपोर्ट करेंगे। हम तुम्हारा स्वागत करने के लिए अब और सब्र नहीं कर पा रहे हैं।' कुछ ही मिनटों में इन तस्वीरों पर लाखों लाइक्स आ गए हैं और कमेंट सेक्शन में सेलेब्स से लेकर फैंस तक हर कोई उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है।

    आपको बता दे कि सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी और दोनों अब जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं।