Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्फर्म! Jr. NTR के बाद साउथ के इन सुपरस्टार्स संग पर्दे पर आग लगाएंगी Janhvi Kapoor, पिता बोनी ने खोल दिया राज

    Updated: Mon, 19 Feb 2024 02:06 PM (IST)

    Janhvi Kapoor Upcoming Movie श्रीदेवी और बोनी कपूर की लाडली जाह्नवी कपूर जल्द ही जूनियर एनटीआर के साथ साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म की रिलीज से पहले बोनी ने कन्फर्म किया है कि जाह्नवी एनटीआर के अलावा राम चरण और सूर्या के साथ भी स्क्रीन शेयर करेंगी। उन्होंने कहा कि वह जाह्नवी को सभी भाषा में फिल्म करते देखना चाहते थे।

    Hero Image
    पिता बोनी कपूर ने बताया किन साउथ के सुपरस्टार्स के साथ काम करेंगी जाह्नवी कपूर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Janhvi Kapoor Upcoming Movies: 6 साल पहले धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर आज सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने बवाल, रूही, मिली, गुंजन सक्सेना और गुड लक जैरी जैसी फिल्मों में काम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड में पहचान हासिल करने के बाद जाह्नवी कपूर साउथ सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं। वह जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) की अपकमिंग फिल्म देवरा पार्ट 1 (Devara Part 1) से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। एनटीआर के बाद जाह्नवी साउथ के दो और सुपरस्टार्स के साथ फिल्में कर रही हैं, जिसे खुद उनके पिता बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने कन्फर्म कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- Devara New Release Date: खिसकी जाह्नवी कपूर और JR. NTR की 'देवरा' की रिलीज डेट, इस दिन थिएटर्स में देगी दस्तक

    राम चरण के साथ नजर आएंगी जाह्नवी कपूर

    बोनी कपूर ने एक हालिया इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्मों पर मुहर लगाई है। बोनी ने खुलासा किया है कि उनकी लाडली एनटीआर के बाद राम चरण (Ram Charan) और सूर्या (Suriya) के साथ काम कर रही हैं। आईड्रीम मीडिया को दिए इंटरव्यू में बोनी ने कहा-

    मेरी बेटी पहले ही जूनियर एनटीआर के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर चुकी है। वह यहां सेट पर बिताए गए हर दिन को पसंद करती है। जल्द ही वह राम चरण के साथ भी एक फिल्म शुरू करेंगी। वह बहुत सारी तेलुगु फिल्में देख रही हैं और उनके साथ काम करके वह धन्य महसूस करती हैं।

    बोनी कपूर ने कहा कि जिस तरह उनकी पत्नी श्रीदेवी ने हिंदी से साउथ सिनेमा में अपनी पहचान बनाई, जाह्नवी कपूर भी वैसा ही करेंगी। बकौल निर्माता-

    उम्मीद है कि फिल्में चलेंगी और उन्हें और काम मिलेगा। वह जल्द ही सूर्या के साथ भी अभिनय करेंगी। मेरी पत्नी (श्रीदेवी) ने कई भाषाओं में अभिनय किया, मुझे उम्मीद है कि मेरी बेटी भी ऐसा ही करेगी।

    जाह्नवी कपूर वर्क फ्रंट

    जूनियर एनटीआर के साथ देवरा पार्ट 1 के बाद जाह्नवी, राम चरण के साथ आरसी 16 में दिखाई देंगी, जिसका निर्देशन बु्च्ची बाबू सना कर रहे हैं। वह सुपरस्टार सूर्या स्टारर 'महाभारत' में भी नजर आ सकती हैं। इसके अलावा जाह्नवी के पास लाइन में मिस्टर एंड मिसेज माही और उलझ जैसी फिल्में हैं।

    यह भी पढ़ें- Janhvi Kapoor की नो मेकअप लुक फोटो ने खींचा सबका ध्यान, 'धड़क' एक्ट्रेस ने फैंस से मांगी ये ब्यूटी टिप्स