Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sridevi को देखते ही दिल हार बैठे थे शादीशुदा बोनी कपूर, साथ काम करने के लिए दी थी डिमांड से ज्यादा फीस

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Fri, 11 Nov 2022 08:09 PM (IST)

    Boney Kapoor And Sridevi controversial love story बोनी कपूर और श्रीदेवी की लव स्टोरी बॉलीवुड की कुछ कॉन्ट्रोवर्शियल लव स्टोरी में शामिल हैं। एक्ट्रेस के प्यार में पागल बोनी कपूर ने उन्हें पाने के लिए खूब पापड़ बेले थे।

    Hero Image
    Boney Kapoor And Sridevi controversial love story, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Boney Kapoor And Sridevi controversial love story: फिल्म इंडस्ट्री के बड़े प्रोड्यूसर में शुमार बोनी कपूर 11 नवंबर को अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। जुदाई, मिस्टर इंडिया, पुकार और नो एंट्री जैसी फिल्में प्रोड्यूसर कर चुके बोनी कपूर फिल्मों के अलावा कई बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुके हैं। 80 के दशक की सुपरस्टार श्रीदेवी संग बोनी की शादी ने उनकी लाइफ में खूब बखेड़ा खड़ा किया था। श्रीदेवी को पहली बार देखते ही बोनी उनपर अपना दिल हार बैठे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिमांड से ज्यादा दी थी फीस

    साल 2013 में बोनी कपूर ने इंडिया टुडे वुमन सम्मिट के दौरान अपनी लव स्टोरी को शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने पहली बार श्रीदेवी को तमिल फिल्म में देखा था, लेकिन उन्हें कभी एक्ट्रेस से बात करने का मौका नहीं मिला। इसके बाद उन्हें श्रीदेवी के करीब जाने का एक चांस तब मिला जब वह फिल्म मिस्टर इंडिया में श्रीदेवी को कास्ट करना चाहते थे। फिल्म के लिए जब उन्होंने ऑफर दिया तो एक्ट्रेस की मां ने ज्यादा फीस की डिमांड कर दी। बोनी ने बताया कि उस दौरान श्रीदेवी एक फिल्म के लिए 8-8.5 लाख के बीच फीस लेती थीं, लेकिन उनकी मां ने कहा कि वह मिस्टर इंडिया के लिए 10 लाख लेंगी। श्रीदेवी संग काम करने के लिए बोनी इतने पागल थे कि उन्होंने 11 लाख फीस देने की बात कह दी और इस तरह एक्ट्रेस उनकी फिल्म का हिस्सा बन गईं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor)

    मुंबई बॉम्ब ब्लास्ट ने लाया करीब

    फिल्म फेयर को दिए इंटरव्यू में बोनी ने बताया था कि वह श्रीदेवी के प्यार में इतना पड़ चुके थे कि उनके लिए अपनी फीलिंग्स को छुपाना भी मुश्किल हो गया था और एक दिन उन्होंने एक्ट्रेस को हाल-ए-दिल सुना दिया। जिसे जानकर श्रीदेवी बुरी तरह गुस्सा हो गईं और बोनी से 7-8 महीनों तक बात नहीं की। इंटरव्यू में बोनी ने आगे कहा कि दोनों 1993 के बॉम्ब ब्लास्ट ने उन्हें दोबारा मिलाया। मुंबई में हुए इस सीरियल ब्लास्ट ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया था। जब बोनी को पता चला कि श्रीदेवी मुंबई में एक होटल में रह रही हैं, तो उन्होंने तुरंत एक्ट्रेस को कॉल किया और अपने घर पर रहने की रिक्वेस्ट की और अपना स्टाफ भेजकर उन्हें घर बुला लिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor)