Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Boman Irani की मां जरबानू ईरानी का हुआ देहांत, शोकाकुल हुआ परिवार

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 09 Jun 2021 08:41 PM (IST)

    बोमन ईरानी ने आगे लिखा है कि पिछली रात उनकी मां ने मलाई कुल्फी और आम मांगे अगर उनका बस चलता तो चांद-तारे भी मांग लेतीl वह एक सितारा हमेशा रहेंगीl बोमन ईमन अपनी मां को बहुत प्यार करते थेl बोमन ईरानी फिल्म अभिनेता हैl

    Hero Image
    बोमन ईरानी ने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl बोमन ईरानी की मां जेरबानू ईरानी का बुधवार सुबह 94 वर्ष की आयु में निधन हो गयाl वह उम्र से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित थीl उनका निधन घर पर ही हुआ हैl बोमन ईरानी 3 इडियट्स और मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैl उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए इस खबर के बारे में जानकारी दी हैl बोमन ईरानी अपनी मां को मदर ईरानी कहकर पुकार रहे हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोमन ईरानी की उम्र 61 वर्ष हैl उन्होंने बताया कि उनकी मां 32 वर्ष की थी, तभी से वह माता और पिता दोनों की भूमिका निभा रही थीl जेरबानू ने अपने पति के निधन के बादपारिवारिक दुकान भी चलाई थीl यह बात दिसंबर 1959 की हैl बोमन ईरानी ने यह भी लिखा है कि वह बहुत अच्छी महिला थीl उनके पास बहुत मजेदार कहानियां थीl उनके पास जाने पर वह अच्छे से गले लगाती थीl भले ही उनके पास कुछ भी नहीं होता था, वह जेब में कुछ निकालकर देने का प्रयास करती थीl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Boman Irani (@boman_irani)

    बोमन ईरानी ने बताया है कि उनकी मां उन्हें फिल्में देखने के लिए प्रेरित करती थीl बोमन ईरानी यह भी कहते हैं कि उनकी मां खाने और गानों को लेकर जुनूनी थीl वह कहते है, 'जब वह मुझे फिल्में देखने के लिए भेजती थी तब वह कंपाउंड के सभी बच्चों को भी मेरे साथ भेजती थीl वह यह भी कहती थी कि उन्हें पॉपकॉर्न भी दिला देनाl उन्हें खाना पसंद था और गाने पसंद थेl वह विकिपीडिया और आईएमडीबीबी चेक कर लेती थीl बहुत तेज थीl' बोमन ईरानी ने यह भी बताया कि उनकी मां हमेशा बताती थी कि उनका पहला काम खुशी फैलाना है ना कि चकाचौंध के पीछे भागनाl वह कहती थी, 'आप कलाकार हैं आपको लोगों को हंसाना हैl आप लोगों को खुश करिए उनकी तारीफों के चक्कर में मत पड़िएl'

    बोमन ईरानी ने आगे लिखा है कि पिछली रात उनकी मां ने मलाई कुल्फी और आम मांगे अगर उनका बस चलता तो चांद तारे भी मांग लेतीl वह एक सितारा हमेशा रहेंगीl बोमन ईमन अपनी मां को बहुत प्यार करते थेl बोमन ईरानी फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती हैं।