खतरे में है शाह रुख-सलमान और आमिर का करियर, क्या बॉलीवुड में आने वाला है सबसे मुश्किल दौर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता की कम होती फिल्मों की संख्या इंडस्ट्री के लिए खतरा बन सकती है। इसमें सलमान खान (Salman Khan) शाह रुख खान और आमिर खान का नाम शामिल है। खान तिकड़ी की कम होती फिल्में आने वाले समय में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की गिरावट का कारण बन सकती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज सितारों का जिक्र होता है, तो सलमान खान, शाह रुख खान और आमिर खान का नाम जरूर लिया जाता है। सिनेमा लवर्स इनकी अपकमिंग फिल्मों का इंतजार भी बेसब्री से करते हैं। इन दिनों शाह रुख को छोड़ दें, तो अन्य कलाकारों की फिल्मों को उनके स्टारडम के हिसाब से रिस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा है। वहीं, जिनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हो रही हैं, उनकी मूवीज की संख्या काफी कम है। आइए विस्तार से बात करते हैं कि किन सितारों के पास कितनी अपकमिंग फिल्में हैं और बॉलीवुड अपकमिंग मूवीज की संख्या कम होने के पीछे क्या कारण है।
सलमान खान की अपकमिंग फिल्में
बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। सिनेमा लवर्स उनकी पुरानी फिल्मों को ओटीटी पर भी बार-बार देखना पसंद करते हैं। इस साल उनकी सिकंदर फिल्म रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट होने से चूक गई। इससे पहले टाइगर 3 और किसी का भाई किसी की जान को साल 2023 को भी ज्यादा बेहतर प्रतिक्रिया नहीं मिली थी।
Photo Credit- IMDb
वहीं, साल 2024 में एक्टर केवल कैमियो रोल में नजर आए थे। इन दिनों वह अपूर्व लाखिया के साथ एक्शन फिल्म को लेकर चर्चा कर रहे हैं। अभी इससे जुड़ी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि एक्टर ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी है। इन दिनों उनकी फिल्मों की लगातार कम हो रही संख्या चौंकाने वाली है।
ये भी पढ़ें- 'ऐसा होता तो अक्षय कुमार...' Rajpal Yadav ने Nepotism पर की बात, कहा- 'इंडस्ट्री में मेरे 200 लोग जानने वाले'
आमिर खान 'सितारे जमीन पर' से करेंगे कमबैक
बॉलीवुड के मिस्टर परेफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) करियर में दंगल और पीके जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने एक्टिंग से कुछ समय का ब्रेक लिया। इन दिनों वह सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म के जरिए एक्टर बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। इसके बाद वह दादा साहब फाल्के की बायोपिक में भी अहम भूमिका निभाएंगे, लेकिन इसके फ्लोर पर आने में समय लग सकता है। हालांकि, एक्टर की कम होती फिल्मों की संख्या चिंताजनक है, क्योंकि उनकी फिल्में कम रिलीज होती है, और अगर गलती से फिल्म फ्लॉप हो जाती है तो उसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी पड़ता है।
Photo Credit- IMDb
शाह रुख खान भी कम कर रहे हैं फिल्में
बॉलीवुड के पॉपुलर रोमांटिक हीरो शाह रुख खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। फिल्मों में उनके किरदार को खूब पसंद किया जाता है। पठान और जवान की सफलता से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका क्रेज लोगों के बीच खत्म नहीं हुआ है, लेकिन उनकी फिल्मों की कम होती संख्या फिल्म इंडस्ट्री के लिए आने वाले समय में नुकसानदायक साबित हो सकती है। एक्टर की अपकमिंग फिल्म की बात करें, तो उनके पास अभी किंग है। इसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी।
Photo Credit- Instagram
खान तिकड़ी की फिल्मों की संख्या कम होने का असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर जरूर देखने को मिलता है।शाह रुख, आमिर और सलमान की कम होती फिल्मों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से बॉलीवुड की प्रोडक्शन पाइपलाइन धीमी हो गई है। वहीं, रणबीर कपूर और अजय देवगन जैसे सितारों की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट काफी बड़ी है। रणबीर की फिल्मों में नितेश तिवारी की रामायण, संजय लीला भंसाली की लव एंड वार और अयान मुखर्जी की धूम 4 का नाम भी शामिल है। इतना ही नहीं, उनके पास उनकी हिट फिल्म एनिमल का सीक्वल एनिमल पार्क भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।