Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Drishyam 2 से पहले इन फिल्मों के सीक्वल ने भी की थी छप्परफाड़ कमाई, बॉक्स ऑफिस पर महीनों तक काटा बवाल

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Tue, 13 Dec 2022 06:30 PM (IST)

    Bollywood Superhit Sequel Films इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म दृश्यम 2 कदर मचा रही है। इससे पहले भी बॉलीवुड में कई सीक्वल फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई कर सबको चौंका दिया था। आइए कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Photo Credit Bollywood Superhit Sequel Films, Instagram Post

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bollywood Superhit Sequel Films: बॉलीवुड में इन दिनों सीक्वल फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा का बिजनेस कर प्रोड्यूसर्स की झोली भर रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई अजय देवगन की दृश्यम 2 सक्सेसफुल सीक्वल फिल्म का ताजा उदाहरण है। दृश्यम 2 को रिलीज हुए लगभग एक महीने हो चुके हैं, लेकिन फिल्म की धुआंधार कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। इससे पहले इस साल केजीएफ 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कदर मचाया था कि साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ सुपरहिट सीक्वल फिल्मों के बारे में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहुबली 2 ने (Bahubali 2)

    एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म बाहुबली ने हिंदी दर्शकों को एंटरटेनमेंट का एक नया रास्ता दिखाया। फिल्म ने देशभर में छप्परफाड़ कमाई, लेकिन हिंदी दर्शकों के बीच भी फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा। हिंदी में डब हुई बाहुबली ने 250 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया, जिसके बाद फैंस के बीच पार्ट के लिए बेसब्री इतनी बढ़ गई कि बाहुबली 2 ने अकेले हिंदी बेल्ट में दोगुनी कमाई कर ली। बाहुबली के सीक्वल ने हिंदी ऑडियंस के बीच 510 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

    केजीएफ 2 (KGF 2)

    कन्नड़ फिल्म केजीएफ 2 इस साल अप्रैल में रिलीज हुई थी। फिल्म के पहले पार्ट ने लोगों के बीच एसी उत्सुकता पैदा की फिल्म ने ओपनिंग डे से ही बंपर कमाई करनी शुरु कर दी और देखते ही देखते केजीएफ 2 ने हिंदी बेल्ट में 430 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली, जबकि केजीएफ 1 ने लगभग 50 करोड़ का बिजनेस किया था।

    भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)

    अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर भूल भुलैया को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म का बजट महज 25 से 30 करोड़ के बीच थी, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 49 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म की अलग कहानी और कॉन्सेप्ट लोगों को काफी पसंद आई थी, लेकिन सीक्वल के आने पर लोगों को लगा कि शायद कार्तिक आर्यन जैसे नया एक्टर अक्षय कुमार का मुकाबला नहीं कर पाएगा, लेकिन भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर सबको चौंका दिया। भूल भुलैया 2 ने देशभर में 185 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।  

    गोलमाल 3 (Golmaal 3)

    रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म गोलमाल के अब तक तीन पार्ट आ चुके है और तीनों बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। मल्टीस्टारर गोलमाल के पहले पार्ट ने लगभग 46 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जबकि फिल्म के दूसरे पार्ट की कमाई 80 करोड़ से ज्यादा की रही। वहीं, तीसके गोलमाल 3 ने देशभर में 105 करोड़ से ज्यादा का नेट कलेक्शन किया।

    हाउसफुल 4 (Housefull 4)

    अक्षय कुमार स्टारर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल के 4 पार्ट अब तक रिलीज हो चुके हैं और सभी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुए। लगभग 30 करोड़ के बजट में बनी हाउसफुल ने 124 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि पार्ट 2 ने 106 करोड़ और हाउसफुल 3 ने 110 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। वहीं, 2019 में आई हाउसफुल 4 ने देशभर में 194 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।