Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut VS Jaya Bachchan: जया बच्चन के बयान पर इन सेलेब्स का आया रिएक्शन, जानें किसने क्या कहा

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Wed, 16 Sep 2020 07:59 AM (IST)

    कंगना रनोट लगातार इंडस्ट्री में चल रहे भाई-भतीजावाद बुलीइंग और ड्रग्स जैसे कई मुद्दों पर अपनी बात बेबाकी से रखती नजर आ रही हैं। वहीं अब इसकी आवाज राज ...और पढ़ें

    Hero Image
    Kangana Ranaut VS Jaya Bachchan: जया बच्चन के बयान पर इन सेलेब्स का आया रिएक्शन, जानें किसने क्या कहा

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में जब से ड्रग एंगल सामने आया है तब से ये केस एक  अलग ही मोड़ पर जा पहुंचा है। वहीं सुशांत सिंह के निधन के बाद से ही एक्ट्रेस कंगना रनोट लगतार इंडस्ट्री में चल रहे भाई-भतीजावाद, बुलीइंग और ड्रग्स जैसे कई मुद्दों पर अपनी बात बेबाकी से रखती नजर आ रही हैं। वहीं अब इसकी आवाज राज्यसभा तक जा पहुंची है। एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन फिल्म इंडस्ट्री को लेकर अपनी बात सामने रखी है। दरअसल सोमवार को लोकसभा में भाजपा सांसद रवि किशन ने बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा उठाया था। इसी के बाद जया बच्चन ने भी अपनी बात रखी। जया बच्चन ने कहा कि मुझे शर्म आती है, उन लोगों पर जो इस इंडस्ट्री में काम करते हैं, नाम कमाते हैं उसी को गलत कहते हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने ​लोंगो को न​ सिर्फ रोगजार दिया बल्कि देश की उन्नित में भी सहयोग करती हैं। उन्होंने कहा कि जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। इस तरह की और भी बातें जया बच्चन ने अपनी स्पीच में कही। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जया बच्चन के इस बयान के बाद कंगना रनोट ने भी ट्वीट कर उन्हें जवाब दिया। कंगना ने लिखा, 'जया जी आप क्या उस वक्त भी यही कहतीं जब मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता बच्चन होती और उसे भी टीनएज में मारापीटा गया होता, ड्रग्‍स दिए गए होते और शोषण होता। क्या आप तभी भी ऐसा ही कहती जब अपके बेटे अभिषेक बच्चन को बुलीइंग और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए।'

    इन सभी के बीच फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने पहले एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'बड़ा आभारी हूं भाई @ravikishann का कि संसद में बॉलीवुड और नशे पर बात चीत की। थोड़ी बात भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की भी करें। पिछले तीस साल से इस भाषा और उस कला के सीने पर नंगा नाच करके एक पूरी पीढ़ी में जो अश्लीलता का ज़हर घोला गया है उस पर भी बात होनी है। ज़िम्मेदार हैं वो।'

     इसी मुद्दे पर एक्ट्रस तापसी पन्नू ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जया बच्चन को सपोर्ट करते हुए लिखा, ‘हम हमेशा पहल, कारण और जागरूकता अभियान के लिए खड़े रहें। आज उसी को पेबैक करने का समय आ गया है। आज फिर एक महिला इंडस्ट्री के हित में खड़ी हुईं। रिस्पेक्ट।’ 

    वहीं इस पर एक्टर फरहान अख्तर का रिएक्शन आया है। उन्होंने लिखा, 'आदर, जब भी जरुरत होती है,वह अपनी आवाज बुलंद कर देती हैं।'

    ‘फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स’ के मुद्दे पर जया बच्चन के सपोर्ट में आए Taapsee Pannu और Anubhav Sinha – Watch Video