Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बॉलीवुड सिंगर ने उड़ाया Salman Khan का मज़ाक, ‘पेपर टाइगर की पूजा करना बंद करें’

    Sona Mohapatra targets Salman Khan बॉलीवुड सिंगर सोना मोहापात्रा ने भाईजान का मज़ाक उड़ान की गुस्ताखी की है। सोना ने एक ट्वीट के जरिए एक बार फिर सलमान खान पर निशाना साधा है।

    By Nazneen AhmedEdited By: Updated: Mon, 17 Jun 2019 04:51 PM (IST)
    इस बॉलीवुड सिंगर ने उड़ाया Salman Khan का मज़ाक, ‘पेपर टाइगर की पूजा करना बंद करें’

    नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान का रौब ऐसा कि उनसे पंगा लेने में हर कोई घबराता है। और जिसने पंगा लिया मानो उसका करियर गड्ढे में गया। हालांकि सलमान काफी दरियादिल हैं लेकिन उनका मज़ाक उड़ाने वालों को आसानी से माफी नहीं करते हैं। बॉलीवुड सिंगर सोना मोहापात्रा ने भाईजान का मज़ाक उड़ान की गुस्ताखी की है। सोना ने एक ट्वीट के जरिए एक बार फिर सलमान खान पर निशाना साधा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोना ने सलमान की फिल्म ‘भारत’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘इन पेपर टाइगर की पूजा कर ना बंद करें। सोना अपने ट्वीट में एक सवाल भी लिखा है, ‘आप उस फिल्मी सुपरस्टार को क्या कहेंगे जो एक हफ्ते में अच्छा रिर्टन देने में असफल रहा। जबकि फिल्म का जमकर प्रमोशन हुआ था। डियर इंडिया... ऐसे पेपर टाइगर्स की पूजा करना बंद करें। चलिए किसी ज्यादा काबील हीरो को ढूंढते हैं’।

    हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सोना ने सलमान पर निशाना साधा हो इससे पहले भी वो प्रियंका चोपड़ा के ‘भारत’ छोड़ने को लेकर तंज कस चुकी हैं। सोना ने कहा था, प्रियंका ने सही किया... उन्होंने वही किया जो वो करना चाहती थीं। और कटरीना को वही मिला जो वो डिजर्व करती थीं।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप