सिंगर कनिका कपूर कोरोना से पीड़ित, लखनऊ में की पार्टी, अधिकारियों से छिपाकर रखी बात
Kanika Kapoor Tested Positive For Coronavirus कनिका कपूर लंदन में थीं और 15 मार्च को लखनऊ लौट आईं। उन्होंने अधिकारियों से यह बात छिपाकर रखी थीं।
नई दिल्ली, जेएनएनl सिंगर कनिका कपूर का कोरोनोवायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। वह कुछ दिन पहले ही लंदन से आई थी। स्पॉटबॉय ने सिंगर के भाई से बात की और उन्होंने इसकी पुष्टि की है। कनिका कपूर को कोरोनावायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। वह हाल ही में लंदन से आई है और लखनऊ में अपने परिवार के पास गई थी।
स्पॉट बॉय ने उनके भाई से बात की, जो खुद इस समय लखनऊ में भी है और उन्होंने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा, ‘हां, वह लंदन गई थी और वापस आने के बाद उसने गले में खराश और फ्लू की शिकायत की। हमने उनका टेस्ट करवाया और यह पॉजिटिव आया है।’
View this post on Instagram
इस समय कनिका को लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा हैं। गौरतलब है कि बॉलीवुड के कई कलाकार विदेशों में शो कर भारत वापिस लौटते हैं। ऐसे में उन्हें अपना ख्याल जिम्मेदारी से रखना चाहिए। कनिका कपूर ने कई फ़िल्मी गाने गाए हैं। इनमें ‘बेबी डॉल मैं सोने दी’ फेमस हैं। इसके अलावा वह ‘चिट्टियां कलाइयां' के लिए भी जानी जाती हैंl उन्हें लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
A prominent Bollywood singer is among the four people who have been tested positive for #Coronavirus in Uttar Pradesh today. https://t.co/LBvHWkTXnS" rel="nofollow
— ANI UP (@ANINewsUP) March 20, 2020
41 वर्षीय सिंगर कुछ समय के लिए लंदन में थीं और 15 मार्च को लखनऊ लौट आईं। उन्होंने अधिकारियों से इसकी जानकारी देने से परहेज किया। लखनऊ पहुंचने पर कनिका ने अपने दोस्तों और परिवार के लिए एक पांच सितारा होटल में एक भव्य पार्टी भी रखी थी। रिपोर्ट के अनुसार इसमें कई ब्यूरोक्रैट, राजनेता और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हुए थे।
View this post on Instagram
कनिका लखनऊ के एक विशाल अपार्टमेंट में रहती हैं। समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्टों के अनुसार, चिकित्सा अधिकारियों को अब समझ में नहीं आ रहा कि कैसे पूरी इमारत और पार्टी में शामिल मेहमानों का टेस्ट करें। समाचार एजेंसी एएनआई ने कनिका का नाम लिए बिना एक घंटे पहले उल्लेख किया था कि कनिका उन चार लोगों में से एक हैं, जो आज उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस टेस्ट में पॉजिटिव आई हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।