Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यार का इजहार करना हो गया मुश्किल? इन बॉलीवुड फिल्मों से सीखें रोमांटिक प्रपोजल के तरीके

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 01:51 PM (IST)

    प्यार का इजहार करना एक कला है और बॉलीवुड ने कई फिल्मों में इसे बखूबी दिखाया है। कुछ लोग प्रेम की बात करने में हिचक महसूस करते हैं। ऐसे लोगों को बॉलीवुड की कुछ रोमांटिक फिल्मों के क्यूट प्रपोजल से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए। आइए इन फिल्मों के बारे में विस्तार से जानते हैं जो आपकी लव लाइफ को सही दिशा में ले जा सकती हैं।

    Hero Image
    बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्में (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्यार करना और उसका इजहार करना दोनों अलग बात है। कुछ लोग प्रेम कर लेते हैं, लेकिन इसके बारे में अपने चाहनेवाले को बताने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं। फिल्मों को समाज का दर्पण माना जाता है। बॉलीवुड की काफी रोमांटिक फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्होंने दर्शकों को अपने होने वाले पार्टनर को प्रपोज करने के क्यूट तरीके बताए हैं। आइए फिर इन मूवीज की लिस्ट देख लेते हैं, जिन्हें आपको भूलकर भी मिस नहीं करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंड बाजा बारात फिल्म

    इस मूवी में रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा ने काम किया है। शादी की योजना बना रहे कपल को इस फिल्म से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए। बिट्टू और श्रुति का प्रपोजल असली लगता है और भावनाओं से भरपूर है। बिट्टू अपनी भावनाओं को ऐसे ढंग से व्यक्त करता है कि हर किसी को यह पसंद आता है। खासकर उसकी प्रेमिका श्रुति इंप्रेस हो जाती है। दरअसल, इस फिल्म में रणवीर सिंह कहते हैं कि तेरे बिना किसी चीज में मोज नहीं है। न चाय में मजा आता है और न चाउमीन में। इसमें उसकी सादगी और प्यार की भावना साफतौर पर झलकती है।

    2 स्टेट्स फिल्म से ले सकते हैं आइडिया

    इस फिल्म में आलिया भट्ट और अर्जून कपूर ने लीड रोल की भूमिका निभाई है। रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट में इसका नाम जरूर शामिल किया जाता है। लव प्रपोजल के लिए इस मूवी से भी आइडिया लिया जा सकता है। कृष का अनन्या को प्रपोज करना थोड़ा अलग है। दरअसल, वह अपनी प्रेमिका के जॉब इंटरव्यू में चला जाता है और कहता है कि वह उससे ही शादी करना चाहता है।

    Photo Credit- IMDb

    ये भी पढ़ें- Dhamaal 4 में हुई इस बॉलीवुड हीरोइन की एंट्री, कॉमेडी फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाने आ रहीं एक्ट्रेस

    मुझसे शादी करोगी

    सलमान खान की पॉपुलर फिल्मों की सूची में मुझसे शादी करोगी का नाम शामिल किया जाता है। इसमें समीर का रानी को प्रपोज करना कॉमेडी और भावना दोनों से भरा हुआ है। कई गलतफहमियों के बाद समीर आखिरकार क्रिकेट के मैदान में लोगों के बीच और खासकर रानी के पिता के सामने अपने प्यार का इजहार करता है। इससे पता चलता है कि उनका प्यार कितना सच्चा है।

    Photo Credit- IMDb

    ये जवानी है दीवानी 

    रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की ऑनस्क्रीन जोड़ी को खूब पसंद किया गया। ये जवानी है दीवानी में दोनों ने साथ काम किया और इसमें जब रणबीर के किरदार बनी को समझ आ जाता है कि वह असल जिंदगी में क्या चाहता है, तो नैना को प्रपोज करता है। वह नैना को गुब्बारे और केक से सरप्राइज देकर अपने प्यार का इजहार करता है।

    ये भी पढ़ें- अब दिखेगा Ahan Shetty का असली जलवा, Border 2 के बाद हाथ आया बड़ा प्रोजेक्ट, पिता की तरह दिखाएंगे एक्शन