Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी की बायोपिक बनाने वाले प्रोड्यूसर्स में विवाद, संदीप सिंह और आनंद पंडित के खिलाफ बड़ी धोखाधड़ी का आरोप

    Updated: Sat, 13 Jan 2024 12:38 PM (IST)

    बॉलीवुड में कई तरह की बायोपिक फिल्में बनी हैं। ऐसी ही एक फिल्म है पीएम नरेंद्र मोदी। देश के प्रधानमंत्री के संघर्ष और आम आदमी से देश की कमान संभालने व ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रोड्यूसर आनंद पंडित और संदीप सिंह आए विवादों में

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में कई तरह की बायोपिक रिलीज हुई हैं। ऐसी है एक बायोपिक है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म, जिसे 'पीएम नरेंद्र मोदी' के नाम से ही रिलीज किया गया था। विवेक ओबरॉय ने पीएम मोदी का कैरेक्टर प्ले किया था। मूवी को बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक रिस्पांस मिला था। अब एक बार फिर ये मूवी चर्चा में है। इसकी वजह फिल्म के प्रोड्यूसर्स हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, फिल्म के प्रोड्यूसर आचार्य मनीष ने दूसरे प्रोड्यूसर्स आनंद पंडित और संदीप सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि संदीप सिंह और आनंद पंडित ने 2019 की इस फिल्म में निवेश करने के लिए उनसे संपर्क किया था। उन्होंने दावा किया था कि फिल्म की रिलीज के बाद उन्हें अपने निवेश की भरपाई के लिए पहले रिकवरी अधिकार मिलेंगे।

    14 करोड़ की हुई धोखाधड़ी

    आचार्य के मुताबिक, आनंद पंडित और संदीप सिंह ने इस बायोपिक के निवेश में उनसे 14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। शिकायत में बताया गया है कि पंडित और संदीप ने 2019 की शुरुआत में मोदी की बायोपिक में निवेश करने के लिए उनसे संपर्क किया था और दावा किया था कि फिल्म की रिलीज के बाद उन्हें अपने निवेश की भरपाई के लिए पहले रिकवरी अधिकार मिलेंगे। ये कन्फर्म होने के बाद कि रिकवरी अधिकार मिलेंगे प्रोड्यूसर आचार्य मनीष ने फिल्म में 14 करोड़ रुपये के निवेश के लिए लोन लिया।

    धोखाधड़ी का आरोप

    आचार्य पंडित ने ये भी कहा कि जब फिल्म रिलीज हुई, तो उसने 32 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। बावजूद इसके को-प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने उन्हें उनका पैसा देने से मना कर दिया। इसके साथ ही उन्हें कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी गई। पुलिस में की गई शिकायत में आचार्य मनीष ने आनंद पंडित और संदीप पर धोखाधड़ी करने और उन्हें वित्तीय नुकसान पहुंचाते हुए धन की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है।

    यह भी पढ़ें: Captain Miller Box Office Day 1: 'कैप्टन मिलर' की तगड़ी शुरुआत, धनुष की मूवी ने इतने करोड़ से खोला खाता