Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Babla Mehta Death: सुरों के सरताज बाबला मेहता का हुआ निधन, 250 से ज्यादा गानों को दी थी आवाज

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 08:33 PM (IST)

    Babla Mehta Died मनोरंजन जगत से इस वक्त एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड के फेमस प्लेबैक सिंगर बाबला मेहता का निधन हो गया है। 250 ज्यादा गानों को अपनी मधुर आवाज देने वाले बाबला की मौत की खबर सामने आने के बाद हर कोई हैरान हो गया है।

    Hero Image
    सिंगर बाबला मेहता का हुआ देहांत (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'वॉयस ऑफ मुकेश' के जरिए सिनेमा जगत में अपनी खास पहचान बनाने वाले प्लेबैक सिंगर बाबला मेहता को लेकर इस वक्त एक बुरी खबर सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि अब बाबला इस दुनिया में नहीं रहे हैं। उनके निधन की सूचना सामने आते ही मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    90 के दशक में अपनी जादुई आवाज से बाबला मेहता ने फैंस के दिलों को सुकून पहुंचाया था। उनकी मौत से यकीनन तौर पर इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका माना जा रहा है। आइए गायक बाबला मेहता के बारे में थोड़ा और जानते हैं। 

    बाबला मेहता का हुआ निधन

    सिंगर और म्यूजिक कंपोजर के तौर पर बाबला मेहता ने सिने जगत में अहम योगदान दिया, जिसे भूलाया नहीं जा सकता है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार बीते 22 जुलाई को मुंबई में बाबला ने आखिरी सांस ली। हालांकि, उनकी मौत का कारण अभी सामने नहीं आया है।

    यह भी पढ़ें- बहन की शादी में गाना गाते हुए Mukesh को मिला था पहला ब्रेक, रिश्तेदार ने की थी मदद

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    दरअसल बाबला दिग्गज सिंगर मुकेश के बहुत बड़े प्रशंसक थे और उन्होंने उनके कई गानों को भी रीक्रिएट भी किया था। इतना ही बाबला की आवाज सुनकर ऐसा लगता था कि खुद मुकेश ही गीत गा रहे हैं। संयोग की बात देखिए जिस दिन 22 जुलाई को गायक मुकेश की बर्थ एनिवर्सरी मनाई जाती है, उसी दिन 22 जुलाई 2025 के बाबला मेहता का निधन हुआ है। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    बतौर सिंगर बाबला ने 250 से अधिक गानों को अपनी आवाज दी थी। उन्होंने ऋषि कपूर और श्रीदेवी की कल्ट मूवी चांदनी में सुरों की कोकिला लता मंगेशकर के साथ मिलकर तेरे मेरे होंठ मितवा गाने को अपनी आवाज दी थी। इसके अलावा कई और पॉपुलर गीत को भी उन्होंने गाया था।

    इन मूवीज में बाबला मेहता के गीत

    गौर किया जाए बाबला के गानों की तरफ तो उन्होंने 90 के दशक की कई मूवीज में गाने गाए थे। जिनकी लिस्ट इस प्रकार है- 

    • चांदनी

    • दिल है कि मानता नहीं

    • सड़क

    • बेटा

    • तहलका 

    इस तरह की कई फेमस मूवीज में बाबला मेहता ने बतौर सिंगर अपनी मधुर आवाज की छाप छोड़ी थी। टी-सीरीज के साथ मिलकर उन्होंने 6 ड्यूट एल्बम और 10 सिंगल भी दिए थे। इसके अलावा कई भजन को भी बाबला ने अपनी गायकी से अमर किया था।

    यह भी पढ़ें- 'बरखा रानी जरा जम के बरसो...', स्टूडियो के अंदर गा रहे थे मुकेश और बाहर खिली धूप में होने लगी झमाझम बरसात