Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bollywood News: 69वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह परफॉर्मेंस देंगी जाह्नवी कपूर, बोलीं- गुजरात मेरे लिए घर जैसा

    By Priyanka singh Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 20 Jan 2024 04:30 AM (IST)

    अभिनेत्री जाह्नवी कपूर इस साल फिल्मफेयर में स्टेज पर परफॉर्म करने वाली हैं। समारोह में शामिल होने को लेकर जाह्नवी ने कहा कि इस बार गुजरात में फिल्मफेयर हो रहा है जिसका सिनेमा और संस्कृति से गहरा नाता रहा है। मैंने पिछले दिनों गुजरात में काफी समय बिताया था। मैंने वहां पर अपनी आगामी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की शूटिंग की है। फिल्मफेयर अवॉर्ड दो दिनों तक चलेगा।

    Hero Image
    जाह्नवी कपूर बोलीं- गुजरात मेरे लिए घर जैसा, पिछले दिनों यहां काफी समय बिताया

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मफेयर अवार्ड्स के 69वें संस्करण की मेजबानी इस साल गुजरात कर रहा है, जो अपनी सांस्कृतिक धरोहरों के लिए विश्वप्रसिद्ध है। गांधी नगर में आयोजित होने वाले इस समारोह को लेकर कलाकारों में भी काफी उत्साह है। वे बात से बेहद खुश हैं कि उन्हें एक ऐसे राज्य में जाकर लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा, जिन्हें सिनेमा से प्यार है और सांस्कृतिक तौर पर समृद्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात का सिनेमा और संस्कृति से गहरा नाता रहा है

    अभिनेत्री जाह्नवी कपूर इस साल फिल्मफेयर में स्टेज पर परफॉर्म करने वाली हैं। समारोह में शामिल होने को लेकर जाह्नवी ने कहा कि इस बार गुजरात में फिल्मफेयर हो रहा है, जिसका सिनेमा और संस्कृति से गहरा नाता रहा है। मैंने पिछले दिनों गुजरात में काफी समय बिताया था। मैंने वहां पर अपनी आगामी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की शूटिंग की है।

    फिल्मफेयर अवार्ड दो दिनों तक चलेगा

    आगे कहा कि अहमदाबाद और सूरत में फिल्म के कुछ हिस्से शूट किए हैं। क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए मैं वड़ोदरा गई थी। सच कहूं, तो गुजरात मुझे घर जैसा लगता है। इससे बेहतर जगह फिल्मफेयर अवार्ड समारोह के लिए इस बार नहीं हो सकती है। यह पहली बार होगा, जब फिल्मफेयर अवार्ड दो दिनों तक चलेगा। 27 और 28 जनवरी को क्रमश: टेक्निकल अवार्ड्स और मुख्य अवार्ड्स की घोषणा होगी।

    पिछला साल फिल्मों की कमाई के लिहाज से रहा धमाकेदार

    जवान, पठान, एनिमल, गदर 2 फिल्में पांच सौ करोड़ के क्लब में पहुंची। गदर 2 को छोड़कर तीनों फिल्मों के साथ जरा हटके जरा बचके, राकी और रानी की प्रेम कहानी, सैम बहादुर, डंकी फिल्मों ने संगीत से जुड़ी श्रेणियों में नामांकन हासिल किया है। सर्वश्रेष्ठ गीतकार का नामांकन अमिताभ भट्टचार्य को जरा हटके जरा बचके के गाने तेरे वास्ते और राकी और रानी की प्रेम कहानी के तुम क्या मिले गाने को मिला है।

    सैम बहादुर के गाने इतनी सी बात के लिए गुलजार, डंकी फिल्म के गीत निकले थे कभी हम घर से के लिए जावेद अख्तर, जवान के गीत चलेया के लिए कुमार, एनिमल के गीत सतरंगा के लिए सिद्धार्थ-गरिमा और डंकी के गाने लुट पुट गया के लिए स्वानंद किरकिरे और आइपी सिंह को नामांकन मिला है।

    वहीं सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक एलबम में एनिमल, डंकी, जवान, पठान, राकी और रानी की प्रेम कहानी, जरा हटके जरा बचके और तू झूठी मैं मक्कार फिल्म को नामांकन मिला है। सर्वश्रेष्ठ गायक के लिए अरिजीत सिंह को डंकी फिल्म के गाने लुट पुट गया और एनिमल के गाने सतरंगा के लिए नामांकन मिला है।

    वहीं एनिमल के ही गाने अर्जन वैली के लिए ही भूपिंदर बब्बल, राकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने कुड़मई के दिन आ गए के लिए शाहिद माल्या, डंकी के गाने निकले थे कभी हम घर से के लिए सोनू निगम और वरुण जैन, सचिन-जिगर, शादाब फरीदी, अल्तमश फरीदी को जरा हटके जरा बचके फिल्म के गाने तेरे वास्ते के लिए नामांकन मिला है।