Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bollywood News: आनंद एल राय के साथ तीसरी फिल्म करेंगे Dhanush, नाम होगा 'तेरे इश्क में'

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 02:00 AM (IST)

    फिल्मकार आनंद एल राय ने साल 2013 में प्रदर्शित फिल्म रांझणा में पहली बार तमिल अभिनेता धनुष के साथ काम किया था। उसके बाद निर्देशक अभिनेता की इस जोड़ी ने पिछले साल प्रदर्शित फिल्म अतरंगी रे में दोबारा काम किया और इस साल फिल्म रांझणा के 10 वर्ष पूरे होने के मौके पर आनंद ने धनुष के साथ अपनी तीसरी फिल्म तेरे इश्क में की घोषणा की।

    Hero Image
    आनंद एल राय के साथ धनुष की तीसरी फिल्म होगी तेरे इश्क में

    फिल्मकार आनंद एल राय ने साल 2013 में प्रदर्शित फिल्म रांझणा में पहली बार तमिल अभिनेता धनुष के साथ काम किया था। उसके बाद निर्देशक अभिनेता की इस जोड़ी ने पिछले साल प्रदर्शित फिल्म अतरंगी रे में दोबारा काम किया और इस साल फिल्म रांझणा के 10 वर्ष पूरे होने के मौके पर आनंद ने धनुष के साथ अपनी तीसरी फिल्म तेरे इश्क में की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांझणा को आनंद ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शूट किया था, अतरंगी को वाराणसी और आगरा में शूट किया था। अब निर्देशक अभिनेता की इस जोड़ी को अपनी तीसरी फिल्म के लिए भी उत्तर प्रदेश पसंद आया है। सिनेमाई गलियारों की रिपोर्ट्स के अनुसार, आनंद की योजना नवंबर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देने की है। फिल्म के लेखक हिमांशु शर्मा और नीरज यादव फिल्म की पटकथा लगभग पूरी लिख चुके हैं और अक्टूबर से फिल्म का प्री प्रोडक्शन काम शुरू हो जाएगा।

    निर्माता और निर्देशक की योजना नवंबर महीने में इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में शूट करने की है। हालांकि, शहरों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि इस फिल्म में धनुष, शेखर नामक एक गुस्सैल आशिक की भूमिका में होंगे। फिल्म के लिए अभिनेत्री की तलाश अभी जारी है। निर्माता निर्देशक कुछ शीर्ष अभिनेत्रियों के नामों पर विचार कर रहे हैं। रांझणा और अतरंगी रे फिल्मों में तो आनंद ने वाराणसी और आगरा को बहुत खूबसूरती से दिखाया, अब देखना दिलचस्प होगा कि वह तेरे इश्क में उत्तर प्रदेश का कौन सा शहर दिखाने वाले हैं।