Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bollywood News: अपनी बेटियों के ब्वायफ्रेंड के लिए चंकी पांडे ने रखी यह शर्त, अनन्या और आदित्य ने किया इग्नोर

    बेटी और दामाद के मामले में अभिनेता चंकी पांडे की सोच क्या है। तो चलिए जानते है उन्होंने क्या कहा हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान चंकी से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपनी बेटी और अभिनेत्री अनन्या पांडे से यह जानने की कोशिश की है कि उनकी छोटी बेटी रायसा ने किसी ब्यायफ्रेंड को रिजेक्ट किया है या नहीं?

    By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Sat, 05 Aug 2023 04:00 AM (IST)
    Hero Image
    बेटी अनन्या के साथ अक्सर तस्वीरें साझा करते रहते हैं चंकी पांडे।

    हर पिता चाहता है कि उसकी संतान के साथ-साथ उसकी बहू या दामाद भी उससे बेहतर हो। बेटी और दामाद के मामले में अभिनेता चंकी पांडे की सोच भी कुछ ऐसी ही है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान चंकी से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपनी बेटी और अभिनेत्री अनन्या पांडे से यह जानने की कोशिश की है कि उनकी छोटी बेटी रायसा ने किसी ब्यायफ्रेंड को रिजेक्ट किया है या नहीं? इसके जवाब में चंकी ने अपने बेटी के ब्वायफ्रेंड को लेकर अपनी शर्तें बता दी। उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जरूरत नहीं पड़ती है। वह खुद ही रिजेक्ट कर देती है। मैंने उनको बोला है कि जो भी (ब्वायफ्रेंड) होगा, वह मुझसे बेहतर होना चाहिए। वहीं चंकी ने पहली बार अपनी बेटी अनन्या और अभिनेता आदित्य राय कपूर की डेटिंग की खबरों पर भी बात की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, फिल्मकार करण जौहर की जन्मदिन पार्टी से लेकर पुर्तगाल में छुट्टियां मनाने तक अनन्या और आदित्य कई बार एक साथ देखे गए। ऐसे में दोनों के बीच डेटिंग की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। हालांकि, अनन्या या आदित्य में से किसी ने भी इन खबरों पर हां या ना की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस बीच चंकी ने सीधे इसका जवाब न देते हुए अफवाहों को कलाकार की जिंदगी का अहम हिस्सा बताया और कहा कि नहीं नहीं वो (अफवाहें) तो होने वाला है। कहते हैं न कि आप आत्मा से जीते हैं और आत्मा से ही मरते हैं। हम ग्लैमर के पेशे में हैं। यह सब (खबरें) तो आएंगी ही। आप इसे चाहकर भी नहीं रोक सकते हैं। इस पेशे में यह आम बात है।’